उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति मंगूभाई पटेल की अध्यक्षता में सोमवार 30 अगस्त को विक्रम कीर्ति मन्दिर में पूर्वाह्न 11.30 बजे विक्रम विश्वविद्यालय के नवीन पाठ्यक्रमों का शुभारम्भ समारोह आयोजित किया जायेगा।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव होंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक पारस जैन शामिल होंगे। इस दौरान विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय द्वारा विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदाय किये जायेंगे।
इस समारोह के दौरान कोविड-19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान सत्र में विश्वविद्यालय में 130 से अधिक नवीन पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये गये हैं, जिनमें पीजी, यूजी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शामिल हैं। इनके सहित विक्रम विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रमों की संख्या 180 से अधिक हो गई है, जिनमें प्रवेश के लिये विद्यार्थी 14 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
महाकाल, सांदीपनि आश्रम में भी करेंगे दर्शन
राज्यपाल द्वारा यहां पर भगवान महाकाल का दर्शन पूजन किया जाएगा। इसके बाद वह सांदीपनि आश्रम पहुंचेंगे। यहां पर उनके द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन पूजन किया जाएगा। पश्चात विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित नए विषयों का उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दौरा कार्यक्रम
राज्यपाल श्री पटेल सुबह 9 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात: 9.45 बजे उनका उज्जैन हेलीपेड पर आगमन होगा। प्रात: 9.55 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। पश्चात प्रात: 10.05 बजे महाकाल मंदिर के लिए प्रस्थान। प्रात: 10.10 बजे महाकाल मंदिर आगमन। प्रात: 10.10 से 10.25 तक दर्शन और पूजा। प्रात: 10.25 बजे सांदीपनि आश्रम के लिए प्रस्थान। प्रात: 10.40 बजे दर्शन और पूजन। प्रात: 10.50 बजे सर्किट हाऊस प्रस्थान। पूर्वाह्न 11 बजे सर्किट हाऊस आगमन। पूर्वाह्न 11.25 बजे विक्रम यूनिवर्सिटी प्रस्थान। पूर्वाह्न 11.30 बजे विक्रम यूनिवर्सिटी आगमन। पूर्वाह्न 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक नए विषयों का उदघाटन करेंगे। दोपहर 12.40 बजे सर्किट हाऊस आगमन। दोपहर 1.45 बजे उज्जैन हेलीपेड आगमन।