वीडी मार्केट नागरिक सहकारी बैंक चुनाव: रिमझिम बारिश के बीच कांटे के मुकाबले से तनाव बढ़ता-घटता रहा

समन्वय पैनल की महिला प्रत्याशी रिकिता चौधरी, सुनीता पलोड और अनुसूचित जाति प्रत्याशी हरि नारायण बड़वाया जीते

उज्जैन,  अग्निपथ। वीडी मार्केट नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव में रविवार सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक 2101 मतदाताओं ने वोट डाले थे। शाम छह बजे से शुरू हुई मतगणना में रात आठ बजे समन्वय पैनल के अनुसूचित जाति के प्रत्याशी हरिनायाण बड़वाया जीत गए थे। रात पौन नौ बजे तक महिला प्रत्याशी रिकिता मनीष चौधरी और सुनीता पलौड़ भी जीत दर्ज कर चुकी थी। तीनों ही प्रत्याशी समन्वय पैनल के हैं।

रात नौ बजे मतगणना में देरी को देखते हुए दो टेबल के स्थान पर तीन टेबल लगाने की चर्चा होती रही। हालांकि सहमति नहीं बन पाने से साढ़े नौ बजे तक दो टेबल पर ही मतगणना हो रही थी। जीत की सूचना मिलते ही रिकिता चौधरी तो भगवान गणेश के दर्शन के लिए चली गई थी। उन्हें दर्शन करने के बाद वापस बुलाया गया, वहीं सुनीता पलौड़ को भी जीत की सूचना के बाद घर से वापस बुलाया गया।

बारिश के बीच सौ मीटर की दूरी पर पल-पल का अपडेट

मतगणना कक्ष में मौजूद प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल से मनोरमा गार्डन में 100 मीटर दूर खड़े समर्थकों और रिश्तेदारों को पल-पल का अपडेट दे रहे थे। जैसे ही प्रत्याशी लीड लेता था समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ जाती थी।

सोगानी, बोहरा, माहेश्वरी बढ़त बनाते रहे

मतगणना के छह सौ से ज्यादा वोटों की गिनती होने के बाद नरेंद्र सोगानी, राजेश माहेश्वरी और मनोज बोहरा बढ़त बनाए हुए थे। इनके मतों में लगातार इजाफा होता जा रहा था। हालांकि मतगणना टेबल पर मौजूद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का कहना था कि अभी 14 सौ वोटों की गिनती बाकी है इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

टेबल लगाने को लेकर प्रत्याशियों और अफसरों में गहमा-गहमी

शाम चार बजे खत्म हुए मतदान के बाद शाम छह बजे जैसे ही मतगणना की तैयारी शुरू हुई। विवाद शुरू हो गया। चुनाव कराने वाले दल के अफसरों का कहना था कि मतगणना में देरी न हो इसके लिए 10 टेबलों पर अलग-अलग मतगणना कराई जाए। परन्तु सभी प्रत्याशी इस बात पर सहमत नहीं हुए। उनका कहना था कि मतगणना किस तरह से हुई उसे वे सभी देखना चाहते हैं। इसलिए मतणना सबके सामने दो टेबल पर ही होनी चाहिए। करीब एक घंटा तक इस बात पर सहमति नहीं बन पाने से मामला गहरा गया था। अंत में चुनाव कराने वाले दल ने प्रत्याशियों की बात को मानते हुए दो टेबल पर ही मतगणना कराने का फैसला किया और मतगणना शुरू हो गई।

दो टेबल पर आधे प्रत्याशी और आधे समर्थक बैठे

मतगणना के लिए चुनाव दल के तीन -तीन अफसरों के साथ -साथ 19 प्रत्याशियों के अलावा उनके एक-एक समर्थकों को मतगणना टेबल पर बैठने की अनुमति प्रदान की गई थी। दोनों ही टेबल पुलिस दल के सुरक्षा घेरे में लगी हुई थी। पूरी मतगणना की वीडियोग्राफी भी लगातार की जा रही थी। व्यवस्था को संभालने के लिए पहले 26 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था, बाद में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था। इसमें देवासगेट टीआई और चिमनगंज टीआई शामिल रहे। इसके अलावा दो सीएससी भी तैनात थे।

रात 10 बजे तक वोटों का आंकड़ा

  • राजेश माहेश्वरी – 459
  • राजेश गर्ग – 426
  • राकेश बनवट- 418
  • नरेंद्र सोगानी – 367
  • दिलीप बरबोटा – 361
  • रामविलास गुप्ता- 352
  • मनोज बोहरा – 346
  • अंतिम जैन – 311
  • आलोक अग्रवाल – 299
  • मनीष जैन – 293
  • बंटु कलवाडिया- 292
  • मोहन काला- 285
  • विजय कोठारी- 282

Next Post

टीकाकरण के लिए निकाली जागरूकता रैली

Sun Aug 29 , 2021
सोयतकला। स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्राम लोहारिया में युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान के तहत टीकाकरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। संपूर्ण ग्राम में भ्रमण कर लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया और युवाओं को नई शिक्षा […]