उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में आगामी 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से एनण्पीण् सिंह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लोक अदालत के संयोजक विशेष जज अश्वाक एहमद खान एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक यादव के द्वारा जिला न्यायालय परिसर उज्जैन से ने पैरालीगल वालेंटियर्स की बाइक रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली में शामिल वाहन पूरे शहर में लोगों से लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण कराने के लिए आग्रह करेंगे। ताकि जनसामान्य को लोक अदालत का लाभ मिल सके।
प्राधिकरण के सचिव जिला जज ने बताया गया कि उक्त रैली नगर के प्रमुख मार्गो एवं बाजारों में घूमते हुए लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगी एव रैली में सम्मिलित पैरालीगल वालेटियर्स द्वारा प्रचार सामग्री को वितरित कर आम जनता को लोक अदालत में मिलने वाले लाभों से अवगत कराएंगे। विधिक सहायता अधिकारी दिलीप सिंह मुझाल्दा ने बताया कि पैरालीगल वालेंटियर्स लोक अदालत के दिन तक प्रतिदिन विभिन्न मोहल्लों एवं गांव में जाकर लोक अदालत का प्रचार.प्रसार करेंगे ।
आज की रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर कलेक्टर बंगला, मुंगी तिराहा, मसीही मंदिर चर्च, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मजदूर चौराहा, शहीद पार्क, टॉवर चौक, चामुण्डा माता चौराहा, देवास गेट बस स्टैण्ड, इंदौर गेट, गदापुलिया, इंदौर रोड, नानाखेडा बस स्टैण्ड से होकर यातायात थाना पर समाप्त हुई। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा एवं प्रचार सामग्री वितरित की गयी। इस अवसर पर जिला जज वैभव मण्डलोई, संतोष प्रसाद शुक्ला, जिलेंद्र सिंह कुशवाह, शिकांत वर्मा, आदेश कुमार जैन, पंकज चतुर्वेदी, श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय, अंबुज पाण्डेय, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अभिषेक नागराज एवं मजिस्ट्रेट वीरेद्र जोशी व अन्य न्यायिक अधिकारीगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, अधिवक्तागण तथा पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहे ।