श्री महाकालेश्वर मंदिर को मंदिर रहने दें व्यवसायिक प्रतिष्ठान ना बनाएं- माया राजेश त्रिवेदी

उज्जैन, अग्निपथ। 2 दिन पहले जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री एवं विधायक गणों की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा जो घोषणा की गई है वह धर्म की सरकार का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार का अधर्मी चेहरा सामने ला रही है।

उपरोक्त वक्तव्य देते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि प्रबंध समिति की बैठक में जो प्रस्ताव आए वह प्रस्ताव जिला प्रशासन ने उज्जैन नगर के भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों के सामने रखते हुए आगे बढ़ाएं हैं जो सरकार का अधर्मी रूप सामने ला रहे हैं। मंदिर समिति की गौशाला में 167 गायों में अनुपयोगी गाय और केड़े को गौशाला से विस्थापित करने की बात रखी गई है, प्रबंध समिति और शासन बताएं हमारी गौ माता उपयोगी और अनुपयोगी की श्रेणी में कहां से आ गई। भस्म आरती रजिस्ट्रेशन का शुल्क 200 करने का प्रस्ताव दिया गया, कम से कम आम श्रद्धालु को मंदिर में तो वसूली अभियान से छोड़ दो। लड्डू प्रसाद लाभ हानि के रूप में देखा जाएगा अभी रेट बढ़ाए जाएंगे एवं बाद में भी बढ़ाने की संभावना आगे अभी भाव बढ़ सकते है, क्या मध्य प्रदेश सरकार करोड़ों देशवासियों की श्रद्धा आस्था और भावना के केंद्र बाबा महाकाल को श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्री महाकालेश्वर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाने जा रही है।

माया त्रिवेदी ने कहा मैं व संपूर्ण कांग्रेस मध्यप्रदेश शासन और प्रबंध समिति के निर्णय का विरोध करते हैं तत्काल यदि इन निर्णयों को वापस नहीं लिया तो कांग्रेसी आंदोलन करेगी। माया राजेश त्रिवेदी के साथ-साथ ब्लॉक कांग्रेस महाराज वाडा कार्तिक चौक के अध्यक्ष पंडित श्रवण शर्मा, दौलतगंज सराफा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुजीब सुपारी वाला ने भी प्रबंध समिति और शासन के निर्णय का विरोध किया है।

Next Post

विधायक ने किया पेंट्स गैलरी प्रतिष्ठान का शुभारंभ

Sat Sep 4 , 2021
उज्जैन,अग्निपथ। दौलतगंज चौराहे पर स्थित बुरहानी मेंशन मे एक नये प्रतिष्ठान पेंट्स गैलरी का शुभारंभ विधायक श्री पारस जैन जी के द्वारा किया गया प्रतिष्ठान के संचालक अब्दुल कादर अक्कड़ वाला ने बताया कि हमारे यहां एशियन पेंट्स कंपनी के सभी कलर उपलब्ध है। और एशियन पेंट्स की मशीन द्वारा […]