उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर में यशवंत सागर के गेट सोमवार को दिन में नहीं खुले, इसके बावजूद गंभीर बांध में हर घंटे करीब 5 एमसीएफटी पानी बढ़ा। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच लगभग 50 एमसीएफटी पानी बढ़ गया। गंभीर बांध के 40 वर्ग किलोमीटर के एरिया में तेज बारिश के बाद यह वृद्धी हुई है।
गंभीर बांध में सोमवार शाम 6 बजे तक 1402 एमसीएफटी पानी संग्रहित हो गया था। सुबह 8 बजे तक यहां का स्तर 1353.700 एमसीएफटी पर था। गंभीर में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। रविवार रात 11.45 बजे से 1.15 बजे के बीच चौथी बार यशवंत सागर के एक गेट को 1 मीटर तक खोले रखा गया। इसके बाद सोमवार शाम तक गेट बंद रहे लेकिन गंभीर में पानी की आवक प्रभावित नहीं हुई।
इससे पहले शनिवार रात 11 से 3 बजे के बीच भी यशवंत सागर का एक गेट एक मीटर तक खोला गया था। रविवार सुबह सुबह 9 बजे गंभीर बांध में 1248 एमसीएफटी पानी जमा हो चुका था, शाम 5 बजे जलस्तर 1304 एमसीएफटी पर पहुंच गया, सोमवार सुबह जलस्तर 1353 एमसीएफटी हो गया था।
रविवार रात से सुबह के बीच हर घंटे 2 से 3 एमसीएफटी पानी की आवक बनी रही। सुबह से शाम के बीच आवक तेज होकर हर घंटे 4 से 5 एमसीएफटी हो गई। बांध अब 60 प्रतिशत से ज्यादा भर चुका है।