उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर में यशवंत सागर के गेट बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात फिर से खुले हैं। गुरुवार दोपहर 2 बजे तक बांध में 1881 एमसीएफटी पानी जमा हो गया था, इसके बाद नए पानी की आवक रूक गई। सुबह 8 बजे तक बांध में 1800 एमसीएफटी पानी जमा था।
सुबह 8 से 9 बजे के बीच एक घंटे में ही 29 एमसीएफटी पानी बढ़ गया। बांध में सुबह से दोपहर तक पानी की आवक लगातार बनी रही। दरअसल, देर रात 1 बजकर 35 मिनिट पर इंदौर के यशवंत सागर का एक गेट 3 फीट तक खोला गया था। यह गेट 4 बजकर 40 मिनट तक खुला रहा। रात 10 बजे गंभीर बांध का जलस्तर 1791 एमसीएफटी पर था, सुबह 8 बजे यह 1800 एमसीएफटी पर पहुंचा।
इसके बाद दोपहर 2 बजे जलस्तर 1881 एमसीएफटी पर पहुंच गया। यह बांध 483.35 मीटर पर ओवर फ्लो होने की स्थिति में आ जाता है। गंभीर बांध के पूरी तरह से भरने के लिए अब 369 एमसीएफटी पानी की आवश्यकता है, यदि दो से तीन बार ओर यशवंत सागर के गेट खुले तो निश्चित ही गंभीर बांध पर भी गेट खोलने की स्थिति आ जाएगी।