कांग्रेस नेत्री ने अधूरे काम का लोकार्पण करने का भी लगाया आरोप
उज्जैन, अग्निपथ । 28 करोड़ के टेंडर से कार्य शुरू किए गए नूतन स्कूल जिसमें 11 विद्यालयों को समावेश किया जाना था 3 वर्ष बाद अधूरे कार्य के साथ लोक अर्पित किए गए हैं। भवन में 45 करोड़ की लागत लगने के बाद भी घटिया मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है जिसकी की जांच होना चाहिए। यह कार्य स्मार्ट सिटी के नाम पर हुआ है और यहां स्मार्ट में खोट नजर आ रही है।
उपरोक्त आरोप लगाते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि नवनिर्मित भवन में उचित मापदंड के सरीये का जहां उपयोग नहीं हुआ है वहीं बहुत ही हल्के स्तर के दरवाजे खिडक़ी लगाए गए हैं। साथ ही बीम कॉलम में दरारें नजर आ रही है। कांग्रेस इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू में करेगी । आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री माया राजेश त्रिवेदी के साथ महाराज वाडा कार्तिक चौक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित श्रवण शर्मा, दौलत गंज सराफा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुजीब सुपारी वाला, मंडल अध्यक्ष योगेश साद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल देवधर, करण सिंह पटेल, कंबर अली मालवीय, इरफान उल्लाह खान, सेक्टर अध्यक्ष पंडित मनोज दुबे, इस्माइल भाई, सुभाष गोंड, पंकज सोलंकी, सुनील चौधरी, यस मगर सहित कई कांग्रेसी जन ने आज उपरोक्त भवन का दौरा किया एवं घटिया क्वालिटी के मटेरियल की जांच की मांग की।