संझा पर्व समाप्त: उमा माता की सवारी राजसी थाठ-बाट से निकाली

ujjain Uma sanjhi sawari

रात्रि जागरण में भजन संध्या और सुंदरकांड का हुआ पाठ

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में उमा सांझी महोत्सव के अंतिम दिवस गुरुवार को उमा माता का सवारी निकाली गई। इसके एक दिन पहले रात्रि जागरण हुवा। रात्रि जागरण में पं. जस्सू गुरु की मंडली द्वारा भजन संध्या व सुंदरकांड का पाठ किया गया। भजन मंडली का स्वागत सम्मान भी किया गया।

2 से 6 अक्टूबर तक चले उमासांझी महोत्सव में भगवान महाकाल की भांति वर्ष में एक बार निकलने वाली श्री उमा माता जी की सवारी सायं 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से राजसी थाठ-बाट से निकाली गयी।

गार्ड ऑफ आनर दिया

पालकी जैसे ही मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची, सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा श्री उमा माता को सलामी देने के बाद पालकी ने नगर भ्रमण की ओर प्रस्थान किया। पालकी में विराजित भगवान श्री उमा माता के दर्शन लाभ सवारी मार्ग के दोनों ओर खडे श्रद्धालुओं ने लिया।

पालकी में श्री उमा माता की चांदी की प्रतिमा, व डोल रथ पर गरूड़ पर माताजी तथा भगवान श्री महेश विराजित होकर निकले। सवारी छोटे रूट से होकर निकाली गई। श्री हरसिद्धि मंदिर पर मंदिर के पुजारियों द्वारा माता उमा का पूजन- अर्चन किया गया। उसके पश्यात सवारी बडा गणेश मंदिर के सामने से होती हुई श्री मंदिर वापस आयी।

Next Post

इंदौर में सहेली के आत्महत्या मामले में पुलिस ने फोन लगाया तो छात्रा ने भी लगा ली फांसी

Thu Oct 7 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। 8 वीं की छात्रा ने बुधवार-गुरुवार रात दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह सामने आया कि इंदौर पुलिस ने कॉल कर पूछताछ के लिये बुलाया था। जीवाजीगंज पुलिस ने बताया कि पिपलीनाका गुमानदेव मंदिर के समीप रहने वाली मेघा पिता भैरुलाल (13) ने रात 12 बजे […]
Ladki Fansi