इंदौर में सहेली के आत्महत्या मामले में पुलिस ने फोन लगाया तो छात्रा ने भी लगा ली फांसी

Ladki Fansi

उज्जैन, अग्निपथ। 8 वीं की छात्रा ने बुधवार-गुरुवार रात दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह सामने आया कि इंदौर पुलिस ने कॉल कर पूछताछ के लिये बुलाया था। जीवाजीगंज पुलिस ने बताया कि पिपलीनाका गुमानदेव मंदिर के समीप रहने वाली मेघा पिता भैरुलाल (13) ने रात 12 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। नाना ने उसे फंदे पर लटका देख पुलिस को जानकारी दी।

सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि मेघा कक्षा 8 वीं की छात्रा थी। 2 माह पूर्व इंस्टाग्राम पर उसकी इंदौर में रहने वाली तुन प्रजापत से दोस्ती हुई थी। दोनों एक दूसरे के फोटो शेयर करती और चेट पर बातचीत होती रहती थी। 11 दिन पहले तुन ने आत्महत्या कर ली थी। भवंरकुआं थाना पुलिस ने मामला जांच में लिया था, तनु के मोबाइल से मेघा की जानकारी सामने आई थी।

उसके बाद पुलिस ने मेघा को कॉल कर इंदौर पूछताछ के लिये आने का कहा था। तनु के परिजन भी लगातार मेघा को कॉल कर रहे थे। बुधवार को कॉल आने पर मेघा की बहन दिव्या ने भी पुलिसकर्मी से बात की थी, जिसका कहना था कि इंदौर आकर बयान दर्ज कराने होंगे।

संभवत: इसी डर के कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं मामले में जीवाजीगंज टीआई गगन बादल का कहना था कि परिजनों के बयान दर्ज होने पर मामले की जांच शुरू की जाएगी। फिलहाल परिवार गमगीन है, मर्ग कायम किया गया है।

मोबाइल पर अपलोड किया स्टेटस

बताया जा रहा था कि मेघा रात को परिवार के साथ सोई थी। 12 बजे के लगभग जब वह कमरे में दिखाई नहीं दी तो नाना उसे दूसरे कमरे में तलाशते हुए पहुंचे। फंदे पर लटका देख परिजनों को बुलाया। इस दौरान सामने आया है कि मेघा ने रात में ही मोबाइल स्टेटस अपलोड किया था। जिस पर उसने गुड बाय और जलती हुई चिता का फोटो डाला था। परिजनों का कहना था कि मेघा की जिस युवती से दोस्ती हुई थी उसने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी नहीं है।

Next Post

क्रासिंग गाड़ी से अवैध वसूली मामला भोपाल में गूंजा, अभी तक मंडी बोर्ड नहीं कर पाया कार्रवाई

Thu Oct 7 , 2021
उज्जैन के व्यापारी से सेंधवा में मांगी गई थी पचास हजार की रिश्वत कृषि मंत्री कमल पटेल के फोन के बाद मामले में हुई थी कार्रवाई उज्जैन, अग्निपथ। मंडी से दूसरे स्थानों पर भेजे जाने वाली उपज को क्रासिंग पाइंट पर मंडी के कर्मचारी रोककर वसूली करते हैं। इसका उदाहरण […]
mandi vyapri to minister