उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन बार एसोसिएशन का गौरवशाली इतिहास रहा है उज्जैन बार के प्रसिद्ध अभिभाषकों में उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति के रूप मे पदस्थ हुए तो कई अभिभाषकों ने उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में पैरवी करते हुए उज्जैन बार के गौरव को बढ़ाया। ऐसे ही पुराने गौरवशाली इतिहास को इस कार्यकाल में पुनस्र्थापित किया जाएगा।
उक्त बात उज्जैन बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित रविंद्र त्रिवेदी ने समन्वय लायर्स क्लब उज्जैन एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित अपने तथा अपनी कार्यकारिणी में निर्वाचित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के सम्मान समारोह में उपस्थित अभिभाषकों एवं समाज जनों के बीच व्यक्त किए।
इस अवसर पर लायर्स क्लब उज्जैन एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित रविंद्र त्रिवेदी एवं पदाधिकारी गण कार्यकारिणी के सदस्यों सहित 30 वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अभिभाषकों का प्रशस्ति पत्र एवं दुपट्टा व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राह्मण समाज के संरक्षक प्रसिद्ध उद्योगपति पंडित सुरेश मोड, दैनिक अग्निपथ परिवार के प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह चंदेल, ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित तरुण उपाध्याय, पंडित हेमंत व्यास, हरियाली वसुंधरा समिति के संयोजक खाद्य नियंत्रक मोहन मारू, पूर्व पार्षद पंडित शिवेंद्र तिवारी के आथित्य में तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार शर्मा , विक्रम सिंह सिकरवार , मदनलाल दुक्कड़ , महेंद्र कुमार जैन सीनियर एसएन व्यास , शेखर श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर अभियोजन साकेत व्यास ,अखलाक हुसैन, राशिद हुसैन खान , दिनेश चंद्र पंड्या ,सुभाष गौड़ , अरविंद गौड़ , किरण जुनेजा ,नसीम भटनागर , योगेश व्यास , द्वारकाधीश चौधरी ,दिलीप कुमार सक्सेना, सीनियर वीएस परिहार , शांतिलाल चौहान ,ओम सारवान ,प्रकाश डाबी, पंडित गोविंद गुरु सहित बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारी नितिन जोशी, डॉक्टर प्रकाश चौबे, अमित उपाध्याय, मुकेश अग्रवाल, हेमंत वाडिया सहित 11 कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्यों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मंडल अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित विनय कुमार ओझा ने किया। आभार तीर्थ पुरोहित सभा रामघाट के संयोजक पंडित गौरव उपाध्याय ने माना। उक्त जानकारी पंडित विनय कुमार ओझा ने दी।