कोरोना संकट काल में काम करने वाले योद्धाओं का पूर्व मंत्री कराड़ा ने किया सम्मान

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 6 एम्बुलेंस भी की जनसेवा हेतु समर्पित

शाजापुर, अग्निपथ। कोरोना की दूसरी लहर के संकटकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने वाले डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग और शहर के मीडियाकर्मियों को कोरोना योद्धा के रूप में पूर्व मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा ने रविवार को सम्मानित किया।उत्कृष्ट विद्यालय में हुए कार्यक्रम के पश्चात शाजापुर क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 6 एम्बुलेंस भी समर्पित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद भयावह थी, ऐसे में संकट की घड़ी में सरकारी और निजी डॉक्टरों के अलावा नर्सिंग स्टॉफ, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाने के लिए दिन-रात कोरोना से बचाव के लिए काम किया। वहीं जनता की आवाज बनने वाले मीडियाकर्मियों ने भी कोरोना की दूसरी लहर में आम जनता के साथ-साथ उन लोगों की मदद की, जिन लोगों को दूसरी लहर में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही थीं।

उन्होने कहा कि मीडियाकर्मियों ने समाचार कवरेज के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर खबरों के माध्यम से कमियों को उजागर करते हुए प्रशासन की मदद की। मीडियाकर्मी भी दिनरात कोरोना योद्धा के रूप में जनसेवा के लिए तत्पर रहे।

कलेक्टर ने कहा कि शाजापुर के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विधायक कराड़ा पूर्व में भी जिला अस्पताल के लिए 100 पलंग। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन संकट को देखते हुए 25 लाख रुपए की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी भेंट कर चुके हैं। वहीं अब 6 एम्बुलेंस भेंट की गई हैं जो मुसीबत की घड़ी में लोगों के लिए राहत का काम करेंगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कराड़ा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच जब लोग एक दूसरे से दूर भाग रहे थे, तब डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, समाजसेवी और मीडियाकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा के रूप में जनसेवा के लिए कार्य किया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, मीडियाकर्मियों, पुलिसकर्मियों को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

एसडीएम कनास को किया सम्मानित

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान शाजापुर शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की जिम्मेदार ज्वाईंट कलेक्टर एवं एसडीएम शैली कनास को दी गई थी। महामारी के दौरान एसडीएम कनास ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन, ऑक्सीजन आपूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने रखने के लिए सराहनीय किया। महामारी के बीच जनसेवा में जुटीं कनास को उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मेंअतिथि के रूप में हुकुमसिंह कराड़ा, कलेक्टर दिनेश जैन, वरिष्ठ समाजसेवी नारायणप्रसाद पांडे, शहर काजी एहसानउल्लाह, सीएमएचओ डॉ राजू निदारिया, अजबसिंह पंवार, एएसपी टीएस बघेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बंटी बना, कालूसिंह कुंडला आदि मंचासीन थे।

Next Post

मुंहमांगी कीमत पर समझौता नहीं हुआ तो भाजपा नेता ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई

Mon Oct 11 , 2021
पोहा फैक्ट्री की कर्मचारी के दुष्कर्म केस में सनसनीखेज खुलासा वायरल हुए 6 ऑडियो में कैलाश विजयवर्गीय, कलेक्टर,एसपी,जज और पत्रकारों का हवाला उज्जैन,अग्निपथ। महिला कर्मचारी द्वारा पोहा फैक्ट्री मालिक पर लगाए दुष्कर्म के आरोप केस में सोमवार को चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं […]

Breaking News