भीषण सडक़ दुर्घटना में दो की मौत

राणापुर, अग्निपथ। रविवार को तडक़े राणापुर से रमेश प्रजापत अपनी पत्नी, बच्चे और सासुमा के साथ पारिवारिक काम से कार से गुजरात जा रहे थे। पिपलोदा के पास ट्रक की टक्कर से रमेश और सासुमा की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं, मामूली चोटें आई है।

जैसे ही घटना की जानकारी नगर में प्राप्त हुई पूरा प्रजापत समाज और ईष्ट मित्रो में शोक की लहर फैल गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार और समाज के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। ट्रक और कार की इतनी भयानक टक्कर थी जिससे कार में फंसे लोगो को सेवा कार्य में जुटे लोगों ने निकालकर 108 वाहन से निकटतम अस्पताल भेजा। ट्रक को भी नुकसान हुआ है।

आये दिन तेज गति से बेफिक्र होकर चल रहे बड़े वाहनों से मौत के समाचार सुनने मिलते हैं । इन पर लगाम कसना जरूरी है। ट्रकों के ड्रायवर अपने एयर फोन से गाने सुनने में मस्त रहते हैं। रमेश ही परिवार का लालन पालन करता था। परिवार में इस हादसे के बाद मातम पसरा है।

Next Post

खबर का असर: रुनिजा हायर सेकंडरी स्कूल में 6 शिक्षकों की नियुक्ति

Mon Oct 25 , 2021
रुनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण डेढ़ साल बंद पड़े सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी विद्यार्थियों की परेशान का कारण बनी हुई थी। इसको दैनिक अग्निपथ में मुद्दा उठाने के बाद यहां के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में छह विषय शिक्षकों की नियुक्ति हाल ही में […]
Badnagar Runija HS School new teacher