कृषि उपज मंडी में शुभ मुहूर्त में खरीदारी हुई शुरू
देवास, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी में दीपावली के बाद मंगलवार को शुभ मुहूर्त में खरीदारी शुरू हुई। खरीदारी का शुभारंभ मॉ अन्नपूर्णा के पूजन एवं आरती के साथ किया गया। इस दौरान व्यापारी व किसान उत्साहित नजर आए। मंडी प्रबंधन एवं व्यापारियों द्वारा किसानों का साफा बांधकर सम्मान किया गया।
पूजन एवं आरती के पश्चात शुरू हुई खरीदारी की प्रक्रिया में सोयाबीन का भाव 8351 रुपये रहा। खजुरिया जागीर के किसान नारायण सिंह पिछले एक महीने से बैलगाड़ी में यह सोयाबीन लेकर मंडी में आ गए थे। उनकी सोयाबीन की खरीदी श्री नारायण ट्रेडर्स ने की। खटाम्बा के किसान ईश्वर सिंह का गेहूं मुहूर्त में 3131 रुपये में बिका। इसकी खरीदी पवन ट्रेडिंग ने की। नागूखेड़ी के किसान कैलाश मांगीलाल का देशी चना 5651 रुपये में बिका। इसे कुमावत ट्रेडर्स ने खरीदा। डॉलर चना मेंढकी धाकड़ के किसान राहुल ने बेचा। इसे फर्म इंद्रप्रस्थ ने 9101 रुपये में खरीदा।