रेत के अवैध परिवहन पर कार्यवाही

Jhabua avedh khanan 16112021

झाबुआ, अग्निपथ। जिले में रेत के अवैध परिवहन पर खनिज विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार आज सुबह 5 बजे से राणापुर और पारा क्षेत्र में खनिज विभाग की टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पांच ट्रैक्टर-ट्रालियों एमपी 69 । 2043 , एमपी 69 । 2571 , एमपी 69 । 2956 तथा दो बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रालियों को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया तथा इन सभी वाहनों को पारा चौकी तथा राणापुर थाने में बंद किया गया है।

इन सभी वाहनों के विरुद्ध मध्य प्रदेश रेत खनन परिवहन और भंडारण नियम 2019 के तहत् प्रकरण दर्ज कर अर्थदंड वसूली की कार्यवाही की जावेगी। उपरोक्त कार्यवाही में खनिज निरीक्षक और होमगार्ड जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। खनिज विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2021 तक रेत के अवैध परिवहन के कुल 62 प्रकरण दर्ज कर 52.35 लाख रुपए का अर्थदंड वसूल कर शासन के मद में जमा करवाएं गए है।

Next Post

बहादुर सागर तालाब का अफसर-जनप्रतिनिधियों ने किया औचक निरीक्षण

Tue Nov 16 , 2021
झाबुआ, अग्निपथ। शहर के बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब) पर नगरपालिका की स्वच्छता शाखा एवं वार्ड पार्षद पपीष पानेरी द्वारा मिलकर युद्ध स्तर पर सफाई महाभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत तालाब को पूर्णत: जलकुंभी, फूल-पत्तियों, कांजी और गाद से मुक्त करने की मुहिम चलाई जा रहीं है। […]
Jahbua bada talab nirikshan 16112021