हमलावर के साथी हिरासत में आये, पूछताछ जारी
उज्जैन, अग्निपथ। लोहे का पुल पर हुआ गोलीकांड मादक पदार्थ कारोबार को लेकर होना सामने आ रहा है। हमलावर का कहना था कि नशा बेचने के लिये दबाव बना रहा था, जिसके चलते फायर किया है।
बुधवार रात दयाल गेस्ट हाऊस के सामने दरगाह के पास इम्तियाज उर्फ इफ्तू पिता मोहम्मद रफीक (39) निवासी वजीर पार्क को शादाब बजाज ने अपने साथी इमरान और चांद के साथ मिलकर गोली मार दी थी। घटना के बाद शादाब को घेराबंदी कर पकड़ लिया था। जिसका कहना है कि इम्तियाज मादक पदार्थ बेचता है, कई दिनों से उस पर नशा बेचने के लिये दबाव बना रहा था। काम नहीं करने पर धमकी दे रहा था, जिसके चलते गोली मारी है।
फिलहाल पुलिस को उसकी बात पर भरोसा नहीं हो रहा है, गोलीकांड में उसके साथ रहे दो साथी इमरान और चांद की तलाश जारी है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने गुरुवार शाम को दोनों को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही गोली चलाने की वजह सामने आ पायेगी।
इधर गंभीर घायल इम्तियाज को रात में ही इंदौर रैफर कर दिया गया था। जिसका गुरुवार दोपहर को ऑपरेशन किया गया है। उसकी हालत में सुधार है। मामले की जांच कर रहे एसआई चौहान का कहना था कि मामले की जांच जारी है। पूछताछ पूरी होने के बाद ही गोलीकांड का सच सामने आ पायेगा।