उज्जैन,अग्निपथ। शहर के न्यायालय में बुधवार को हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद हलचल मच गई। वजह उच्च न्यायालय द्वारा जिला सत्र न्यायाधीश एनपी सिंह का अचानक हटाकर ग्वालियर जिला जज पीसी गुप्ता को डीजे के पद पर पोस्टिंग करना रहा है।
उच्च न्यायालय के आदेश पर रंजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वाणी ने बुधवार को जिला सत्र न्यायाधीश के पद पर ग्वालियर उच्च खंडपीठ में पदस्थ सीनियर जिला जज प्रकाश चंद्र गुप्ता को पदस्थ कर दिया। आदेश में उन्होंने डीजे सिह की पोस्टिंग का कोई हवाला नहीं दिया।
आदेश मिलते ही चार्ज सौंपा
अचानक सिंह को हटाने को लेकर कोर्ट में दिनभर चर्चाओं का दौर चलता रहा। बताया जाता है डीजे एनपी सिंह के घर सुबह तत्काल प्रभाव से बालाघाट ट्रांसफर का आदेश आाया। इसके चलते वह विशेष न्यायाधीश अशफाक अहमद खान को चार्ज देकर रवाना हो गए।
हालांकि रजिस्ट्रार द्वारा जारी आदेश में इसका हवाला नहीं दिया गया है। बताया जाता है नवनियुक्त डीजे गुप्ता 2002 बैंच के है। वह हाई ज्यूडिशियल सर्विस से सिलेक्ट होकर एडीजे बने थे।