उज्जैन,अग्निपथ। दो दिन पहले नगदी व जेवरात लेकर लापता हुई बहने उदयपुर में मिल गई। उन्हें वहां की पुलिस ने उन्हेंल थाने को सौंपा है। किशोरी दादी के डांटने पर छोटी बहन को लेकर गई थी।
उन्हेल के ग्राम पगारा निवासी कालूराम भोपा की 14 वर्षीय पुत्री 9 वीं की छात्रा है। 16 दिसंबर को वह 9 वर्षीय छोटी बहन के साथ लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर भोपा ने थाने में सूचना दी थी। नाबालिक बालिकाओं के लापता होने से पुलिस सकते में आ गई थी। मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस खोजबीन कर रही थी कि उदयपुर के सूरजपोल थाने से पता चला कि बालिकाएं उनके पास है।
जानकारी मिलते ही उन्हेल पुलिस वहां पहुंची और दोनों को लाकर परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि किशोरी को दादी ने किसी बात पर फटकारा था। इससे नाराज होकर उसने घर से 73 हजार रुपए चांदी के गहने लिए और छोटी बहन के स्कूल के लिए फोटो खिंचाने का बहाना ले जाकर बस से उदयपुर पहुंच गई। कंडक्टर ने शक होने पर सुरजपोल थाने में सूचना दी। नतीजतन वहां की पुलिस ने दोनों को थाने में बैठाकर उन्हेल थाने में सूचना दे दी। मामले का शनिवार को नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर ने खुलासा कर बालिकाओं के बरामद करने पर उन्हेंल पुलिस की सराहना कर ईनाम की घोषणा की।