महाकाल मंदिर में सत्ता पक्ष और अभिनेताओं के लिए प्रोटोकॉल अलग विपक्ष के लिए अलग
उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष माया राजेश त्रिवेदी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए बाबा महाकाल के गर्भ गृह में पूजन और दर्शन की अनुमति न देने के निर्णय को महाकाल मंदिर प्रशासनिक व्यवस्था की हठ धर्मिता एवं अंधेर गर्दी का सूचक बताया है।
माया राजेश त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि विभिन्न राज्यों से आए राज्यपालए भारतीय जनता पार्टी के नेता, मंत्री, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षए वीडी शर्मा, अभिनेत्री सारा अली खान सहित कई लोगों को विशेष प्रोटोकाल के तहत भगवान का विशेष पूजन अर्चन कराया जा रहा है।
जो एक तरफ भाजपा के नेताओं एवं अभिनेताओं के लिए विशेष छूट दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जो प्रदेश और देशवासियों की खुशहाली के लिए बाबा के दरबार में पूजन करने अर्चन, प्रार्थना करने आ रहे हैं। उन पर कोविड.19 के नाम पर रोक गलत है। माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि सांसद अनिल फिरोजिया ने भी प्रोटोकॉल व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। मंदिर प्रबंध समिति समानता की स्थिति में नहीं आती है तो कांग्रेसी रोड पर आंदोलन करेगी।