देवास, अग्निपथ। शिप्रा के पास हतुनिया गांव के पास एक सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, उसकी पत्नी और एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार लईक (60), अकिला बी (55) और आहिल (10) अपने रिश्तेदार के यहां पटवाखेड़ी गए थे। वहां से शाम को देवास लौटते समय हतुनिया के पास एक पिकअप ने उनके बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
डाक्टरों ने लइक खान को मृत घोषित कर दिया। जबकि, उनकी पत्नी अकिला को सिर में गंभीर चोंट आ गई। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें इंदौर रैफर कर दिया। जबकि, जिला अस्पताल में आहिल का इलाज चल रहा है।