वन विभाग की जमीन पर खेती कर रहा था, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
देवास, अग्निपथ। जिले के कमलापुर क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमाफिया के कब्जे से वन विभाग की 10 बीघा सरकारी जमीन को छुड़ाया है। करीब 50 लाख रुपये कीमत की इस जमीन पर आरोपी कब्जा कर खेती कर रहा था।
कमलापुर क्षेत्र के भूमाफिय़ा व कुख्यात बदमाश नब्बू खां पिता लतीफ़ खाँ (40) निवासी कमलापुर ने क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर खेती करन ेकी सूचना कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह मिली थी। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, अनुविभागीय दंडाधिकारी शोभालाल सोलंकी व एसडीओपी राकेश व्यास को तत्काल वैधानिक कार्यवाही कर बदमाश भूमाफिया के कब्जे से वन भूमि मुक्त कराने हेतु निर्देशित दिया था।
पुलिस की चार टीमें थाना प्रभारी बागली दीपक यादव, थाना प्रभारी हाटपीपल्या टी आई सज्जन सिंह मुकाती, थाना प्रभारी उदय नगर पतिराम डावरे तथा थाना प्रभारी कांटाफोड महेंद्र गौड़ को पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौक़े पर भूमाफिया नब्बू खां के क़ब्ज़े से ज़मीन मुक्त कराने हेतु भेजा गया। वन विभाग की ओर से कमलापुर बीट के रेंजर ब्रजेन्दर तिवारी वन विभाग के अमले के साथ मौजूद हुए।
बदमाश ने वन विभाग की 10 बीघा ज़मीन पर अतिक्रमण कर घर बना लिया था। वह उसी जमीन पर खेती भी कर रहा था। मौक़े पर तत्काल कार्रवाई करते हुए भूमाफिय़ा के क़ब्ज़े से 50 लाख रूपये कीमत की 10 बीघा ज़मीन को मुक्त कराकर वन विभाग के सुपुर्द किया गया।
करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं आरोपी पर
गौरतलब है कि कुख्यात बदमाश नब्बू के विरूद्ध बलात्कार, हत्या के प्रयास, शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट, बलवा व वन भूमि में क़ब्ज़ा करने जैसे लगभग 22 अपराध थाना बागली में दर्ज हैं। कुख्यात भूमाफिया बदमाश नब्बू खां पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई है।
देवास शहर में ईदगाह रोड पर चला प्रशासन का बुलडोजर
कमलापुर के साथ ही शुक्रवार की दोपहर को देवास शहर के शुक्रवारिया हाट के समीप ईदगाह रोड पर अपराधिक प्रवृत्ति के एक व्यक्ति के शेड पर प्रशासन का बुलडोजर चला। नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से शुक्रवार शाम कार्रवाई करते हुए सलीम खान के शेड को धराशायी किया गया।
मौके पर सीएसपी विवेकसिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि उक्त व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त है, जिसके अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है। सीएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधिक प्रवत्ति वाले बदमाश अपराध करना छोड़ दे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन द्वारा अपराधियों की सुची भी तैयार की गयी है। प्रशासनिक कार्यवाही पर सलीम खान का कहना था कि मेरे पास निर्माण की परमिशन है। फिर भी प्रशासन द्वारा तोड़ा जा रहा है।