माकड़ौन, अग्निपथ। नगर के पशु चिकित्सा विभाग में डॉक्टर के सरकारी मकान को मंगलवार को तहसीलदार ने सील कर दिया। मकान के एक कमरे में सोयाबीन के बोरे भरे होने पर यह कार्रवाई की गई।
तहसीलदार सपना शर्मा को माकड़ौन पशु चिकित्सा विभाग के सरकारी क्वार्टर में सोयाबीन के बोरे भरे होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर क्वार्टर को सील कर दिया। सपना शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही मंडी कर्मचारी रामचंद्र कन्हैयालाल, किशन और पटवारी राजेश परमार के साथ मौके पर पहुंचे।
मकान पर ताला लगा हुआ मिला।
सहायक चिकित्सक सरताज खान को चाबी के लिए फोन लगाया किंतु सरताज ने बाहर होने का हवाला देते हुए चाबी देने से मना कर दिया। मकान को खिडक़ी से देखने पर उसका कमरा पूरा सोयाबीन के बोरों से भरा था। इस कारण पूरे क्वार्टर को सील कर उचित कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाकर नगर परिषद सीएमओ तथा अनुविभागीय अधिकारी तराना को भी जानकारी से अवगत कराया। सरताज खान के परिवार से संबंधित लोगों की संपत्ति की जानकारी भी ली जा रही है।