होली, रंगपंचमी तथा ग्राहक मिलन समारोह में सदस्यों का अभिनंदन किया

parspar sahakari bank meeting 23 03 22

उज्जैन, अग्निपथ। परस्पर सहकारी बैंक का होली,रंग पंचमी तथा ग्राहक मिलन समारोह अनिलसिंह चंदेल की अध्यक्षता में बनखण्डी हनुमान मंन्दिर सुदामा नगर में हुआ । कार्यक्रम का संचालन ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट ने किया ।

बैंक सदस्यों ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैंक संचालक मंडल ने बैंक का डूब ऋण भी वसूल कर करोड़ों के घाटे की बैंक को लाखों के मुनाफे तक पहुंचाया है। इस अवसर पर श्री चंदेल ने कहा कि हमारा धर्म था कि हम सदस्यों के गाढ़े पसीने की जमा राशि की रक्षा करें और हमने वही किया। आगे भी हम सभी सदस्यों के लाभ के लिए काम करेंगे।

आरंभ में आगंतुक महानुभावों का गुलाल का तिलक लगाकर तथा पुष्पों वर्षा कर होली, रंगपंचमी की शुभकामनाएं दी। बैंक के सदस्य सर्वश्री अनूपसिंह राणा, सुरेंद्रसिंह बघेल, केसी जैन, धनसिंह चौहान, महेंद्रसिंह तोमर, ओमप्रकाशसिंह भदोरिया, संतोष सुनहरे, ओमप्रकाशसिंह सिकरवार, नरसिंह हिरवे, मनीष बरवेले, युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, धीरेंद्रसिंह ठाकुर, सौदानसिंह बैस, अर्पितसिंह चौहान, लोकेश लाभांते, देवेंद्र श्रीवास्तव, अशोक सोनी, मनीष बोरासी, शैलेंद्र जैन, जीवन भट्ट, नरसिंह तंवर, गोविंदसिंह चौहान, दीपकसिंह चूड़ावत, नारायण जी, विजय रघुवंशी, रमाबाई यादव, आशा तोमर, रेखा सिकरवार आदि का बैंक की पूर्व अध्यक्ष शशि चंदेल, निशा त्रिपाठी, गीता रामी, दिनेशप्रतापसिंह बैस, नरेंद्रसिंह तोमर, डॉ.अजयशंकर जोशी, एस.एन.शर्मा, राम सांखला, पुरुषोत्तम मिस्त्री, मोतीलाल निर्मल, आशीष उपाध्याय आदि ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बैंक के सदस्यगण उपस्थित थे।

Next Post

केडी गेट शराब दुकान के विरोध में उतरे कई सामाजिक संगठन

Wed Mar 23 , 2022
हाथों में तख्तियां लिये पहुंचे आबकारी विभाग, कोठी-कहा, हर हाल में कलाली हटाओ उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट स्थित शराब दुकान हटाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश कुरेशियान जमात, कुरैशी समाज, मालवीय समाज, मिरासी समाज, भिश्ती समाज, प्रजापत समाज, बोहरा समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर […]