उज्जैन, अग्निपथ। खाचरौद कस्बा स्थित रामोला मन्दिर की 56 बीघा भूमि ग्राम भैंसोला में स्थित है। इस जमीन पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर रखा था।
इस मामले में जिला न्यायालय में की गई फर्स्ट अपील में रामोला मन्दिर को शासकीय घोषित किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आज एसडीएम कुमार पुरूषोत्तम एवं तहसीलदार दिवाकर की टीम द्वारा मन्दिर की 56 बीघा जमीन पर से अतिक्रमण हटाते हुए फसल पर बोई गई गेहूं की फसल को राजसात किया गया व जमीन पर कब्जा प्राप्त कर लिया गया।