उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम की गैंग ने बुधवार दोपहर पंवासा और ढांचा भवन इलाके में दो अवैध मकानों को तोडऩे की कार्यवाही की है। भवन निरीक्षक मीनाशर्मा की अगुवाई में पहली कार्यवाही पंवासा में हुई।
मक्सीरोड पर सडक़ के किनारे मुरारीलाल सेन द्वारा सरकारी जमीन पर मकान का निर्माण किया जा रहा था। सीएम हेल्पलाइन पर हुई एक शिकायत के बाद मामले की जांच की गई। जांच में यह साफ हो गया कि पूरा मकान ही सरकारी जमीन पर बन रहा था। बुधवार दोपहर मकान के अधूरे निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। अवैध निर्माण तोडऩे की दूसरी कार्यवाही ढांचा भवन में हुई।
इस इलाके में अब्दुल जानी नामक शख्स द्वारा तय परमिशन से ज्यादा आगे आकर सडक़ की जमीन पर भी निर्माण कर लिया गया था लिहाजा उसके मकान का अगला हिस्सा ढहा दिया गया।