वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह चंदेल एक बार फिर उज्जैन परस्पर बैंक के अध्यक्ष बने

Parspar bank sanchalak mandal 23 04 22

एडवोकेट हरदयालसिंह ठाकुर व पत्रकार एसएन शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित

उज्जैन, अग्निपथ। वरिष्ठ पत्रकार अनिलसिंह चंदेल एक बार फिर उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष बने हैं। निर्विरोध निर्वाचन में उपाध्यक्ष एडवोकेट हरदयालसिंह ठाकुर और पत्रकार एसएन शर्मा चुने गए हैं।

देवास गेट स्थित परस्पर सहकारी बैंक में 23 अप्रैल की सुबह अध्यक्ष पद पर एकमात्र नामांकन श्री चंदेल ने जमा किया था। इसी प्रकार एडवोकेट हरदयालसिंह और एस.एन. शर्मा ने उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भरा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रघुवर पिपलाज ने तीनों ही को ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। सर्वश्री हिमांशु जोशी, घनश्याम सक्सेना, वीरेंद्रसिंह पंवार को सर्वानुमति से बैंक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।

निर्वाचन के अवसर पर नवनिर्वाचित संचालक सर्वश्री डॉ. अजयशंकर जोशी, पुरुषोत्तम मिस्त्री, श्रीराम सांखला, मोतीलाल निर्मल, राजेश गुप्ता, दिनेश प्रतापसिंह बैस, अंकुर गोयल, राजा शास्त्री, निशा त्रिपाठी, गीता रामी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

नए पदाधिकारियों का इन्होंने किया स्वागत

नवनियुक्त पदाधिकारियों का सर्वश्री भारतसिंह राठौड़, अर्जुनसिंह सिकरवार, अनिलसिंह राजपूत, मलखानसिंह दिखित, प्रकाशसिंह परिहार, अभिषेकसिंह बैस, अनूपसिंह राणा, भारतसिंह राठौड़ ,ओमप्रकाश सिंह सिकरवार, इंद्रवीरसिंह तोमर, इंद्रजीतसिंह कुशवाह, मानसिंह चौहान, लाखनसिंह असावत, दीपकसिंह चुंडावत, चंदरसिंह भाटी, भूपेंद्रसिंह सोलंकी, राजेंद्रसिंह सोलंकी, नरेंद्रसिंह सोलंकी, नरेंद्र जोशी, संतोष सुपेकर, राकेश राव, चंद्रभानसिंह चंदेल, कुं.कर्णसिंह एडवोकेट, लखन उपाध्याय, राधे राजपूत, मुरारी लाल शर्मा, भूरा खान, विशाल राजपूत, संजय मनाना, भंवरसिंह बैस, आनंदसिंह सिकरवार, कपिलसिंह सोलंकी, आदि ने स्वागत कर अभिनंदन किया।

हिमांशु जोशी अपेक्स प्रतिनिधि

उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित संचालक मंडल की बैठक में शनिवार को पूर्व पार्षद हिमांशु जोशी को अपेक्स बैंक भोपाल के लिए प्रतिनिधि चुना गया।

Next Post

महाकाल विस्तारीकरण: रिद्धि सिद्धि गणेश प्रतिमा को महाकाल मंदिर से किया विस्थापित

Sat Apr 23 , 2022
वर्षों पुरानी प्रतिमा को मंदिर की दीवार से काटकर निकाला, यज्ञशाला के पास दिया स्थान उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत कार्य अपने अंतिम चरण में है। महाकालेश्वर मंदिर के देवास गेट धर्मशाला स्थित वर्षों पुराने रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर की प्रतिमा को उखाड़ कर अन्य […]