उज्जैन, अग्निपथ। जिले में रहकर विभिन्न अपराधों में लिप्त रहने वाले 15 अपराधियों को कलेक्टर आशीष सिंह ने एक साल के लिए जिलाबदर करने के आदेश जारी किए है। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला की तरफ से इन अपराधियों की सूची कलेक्टर को भेजी गई थी। सभी अपराधी निरंतर अपराधिक गतविधियों में संलिप्त रहते है, इसी वजह से यह कार्रवाही की गई है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने आदेश जारी कर नाना उर्फ विशाल नीलगंगा थाना, आकाश बिरलाग्राम नागदा, कुशल सरसवाल थाना जीवाजीगंज, शाहनवाज उर्फ भय्यू थाना जीवाजीगंज, चेतन मीणा जीवाजीगंज , हाकम सिंह आंजना उन्हेल, नितिन मालवीय पंवासा, कपिल उर्फ नानूराम वर्मा थाना पंवासा, राहुल उर्फ भवानी ठाकुर पंवासा, फिरोज उर्फ कद्दू चिमनगंज मंडी, तारिक उर्फ जेरी थाना चिमनगंज मंडी, मांगीलाल उर्फ भीकू थाना खाचरौद, निजाम उर्फ निजामुद्दीन थाना महिदपुर, रमेश उर्फ राजू थाना नागझिरी और अनिल सोलंकी थाना माधव नगर को एक साल के लिए जिलाबदर किया है।