पहचान न हो इसलिए पत्थर से कुचलकर बिगाड़ा चेहरा, हत्यारों का सुराग नहीं
उज्जैन,अग्निपथ। माकड़ोन क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक महिला व युवती की गला रेती लाश मिली हैं। हत्यारों ने शिनाख्त न हो इसलिए महिला का पत्थर से चेहरा भी कुचल दिया। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतिका संभवत: अन्य जिलों की है और प्रेम प्रसंग के कारण उनकी हत्या की गई है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर खोजबीन की,लेकिन न तो मृतकों की पहचान हुई और न हत्यारों का सुराग मिला है।
माकड़ौन के समीप ग्राम बैरछी में संभवत: देर रात करीब 30 वर्षीय महिला और 20 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान न हो इसलिए सिर भी पत्थर से कुचला गया है। सुबह करीब 7.30 बजे घटना का पता चलते ही क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने प्रयास किया,लेकिन मृतिका की शिनाख्त नहीं हुई। इससे अनुमान है कि दोनों अन्य जिले की है और प्रेम प्रसंग के चलते उन्हें देर रात गांव में लाकर मारकर फैंका गया है।
सूचना पर एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एएसपी आकाश भूरिया मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर टीआई अशोक शर्मा को जांच के निर्देश दिए। एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ ने भी घटना स्थल से प्रमाण जुटाए।
शिनाख्ति के लिए मरचुरी में शव
एएसपी भूरिया ने बताया कि हत्या संभवत: देर रात की गई है। ग्रामिण क्षेत्रों से मृतिकाओं की पहचान का प्रयास किया। सफलता नहंी मिलने पर समीप के जिलों से भी लापता महिलाओं का रिकार्ड मंगवाया,लेकिन अब तक कहीं गुमशुदगी दर्ज नहीं है। टीआई शर्मा ने बताया कि शिनाख्ती के लिए शव शव जिला अस्पताल की मरचूरी में रख दिए है। मामले में केस दर्ज कर अज्ञात हत्यारों का पता लगाने की कोशिश कर रहे है।