उज्जैन,अग्निपथ। शहर के प्रतिष्ठित माधव क्लब के शैलेष कलवाडिय़ा निर्विरोध सचिव निर्वाचित हुए है। पिछले छह माह से कोरोना संक्रमण की वजह से माधव क्लब के निर्वाचन नहीं हो पा रहे थे। सचिव पद के लिए सोमवार को हुए चुनाव में शैलेष कलवाडिय़ा को निर्विरोध सचिव निर्वाचित घोषित कर दिया गया।.
इस दौरान माधव क्लब में जमकर खुशियां मनाई और उन्हें बधाइयां दी गई। उल्लेखनीय है कि शैलेष कलवाडिय़ा ‘बंटू’ कलवाडिय़ा शहर के जाने माने बिल्डर और बिजनेसमैन हैं। श्री माधव क्लब का सचिव निर्वाचित होने के बाद कहा कि माधव क्लब शहर के सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में एक है। इसलिए क्लब में हमेशा पारिवारिक माहौल बना रहे यह उनकी प्राथमिकता होगी। उन्हें क्लब में उपलब्ध इनडोर खेल सुविधाओं के लिए और क्या बेहतर किया जा सकता है। वो किया जाएगा।