प्रोफेसर का आरोप प्लाटून कमांडर ने रेप किया,केस दर्ज

दावा शादी का झांसा देकर चार साल से कर रहा था दुष्कर्म

उज्जैन, अग्निपथ। होमगार्ड के प्लाटून कमांडर के खिलाफ एक प्रोफेसर ने बुधवार को नागझिरी थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर कमांडर ने उसके साथ चार साल तक रेप किया है। मामले में पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेगी।

देवासरोड स्थित शिवांश एवेन्यू निवासी कमलेश गौड़ स्थानीय होमगार्ड लाइन में प्लाटून कमांडेट है। उसके खिलाफ ऋषिनगर निवासी 31 वर्षीय प्रोफेसर ने गुरुवार शाम नागझिरी थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि एक ही समाज के होने से गौड़ से वर्ष 2019 में रिश्ता पक्का हुआ था। गौड़ मकान बनाने के बहाने शादी टालते हुए उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। चार साल तक शोषण के बाद अब उसने शादी से इंकार कर दिया। पुलिस के मुताबिक मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है,जल्द उसे गिरफ्तार करेंगे।

 

क्रिकेट खेल रहे छात्र को सांप ने डंसा, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। घर के पीछे क्रिकेट खेल रहे छात्र को सांप ने डंस लिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई।

पानबिहार के ग्राम बांदका में रहने वाला अश्विन पिता सौदानसिंह (12) कक्षा पांचवी का छात्र था। मंगलवार शाम स्कूल से आने के बाद दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने घर के पीछे गया था। फिल्डिंग करते समय घास के बीच गई गेंद को उठाने पहुंचा तो पैर में सांप ने काट लिया। छात्र ने सांप देखकर शोर मचाया।

दोस्त परिजनों को बुलाने पहुंचे। छात्र बेहोश हो चुका था। उसे देर शाम जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने भर्ती किया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

विदित हो कि तीन दिन पहले नरवर में रहने वाले कक्षा तीसरी के मासूम छात्र को घर के बाहर खेलते समय सांप ने हाथ में काट लिया था। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचते उसकी रास्ते में जान चली गई थी। बारिश का सीजन होने पर सांप बिलो से बाहर आ गये और रहवासी क्षेत्र मेंं पहुंच रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक सर्पदंश की घटना सामने आ रही है।

Next Post

साइंस कॉलेज ने ए+ ग्रेड लाकर एक मिसाल कायम की

Wed Jul 27 , 2022
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव नेक प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल हुए उज्जैन, अग्निपथ। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एक्सपोजर विजिट कम ट्रेनिंग (नेक प्रशिक्षण कार्यशाला) शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के सभाकक्ष में भाग लेकर कहा कि शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय ने ए+ ग्रेड लाकर एक मिसाल कायम की है। इस महाविद्यालय […]