उज्जैन। एक युवक परिवार वालों के सामने ही शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। रातभर तलाशी की गई लेकिन उसका शव नहीं मिला। मंगलवार सुबह युवक का शव पानी में उतराता पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। जांच में पता चलेगा कि घटना हादसा थी या फिर आत्महत्या।
मामला चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के संजय नगर का है। यहां रहने वाला सुनील पिता जगदीश बंजारा सोमवार की रात परिवार के साथ मंगलनाथ मंदिर गया था। दर्शन के बाद परिवार शिप्रा नदी के पुराने पुल पर था। तभी सुनील ने कहा कि मुझे तैरना आता है। नदी में तैर कर दिखाता हूं। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने उसे मना किया लेकिन सुनील पुल से नदी में कूद गया। कुछ देर तक जब वह पानी से बाहर नहीं आया तो परिजन परेशान हो गए। उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। कुछ देर तक तलाशी के बाद जब सुनील का पता नहीं चला तो लोगों ने पुलिस को खबर दी। टीआई अजीत तिवारी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से रात भर सुनील की तलाश कराई गई लेकिन उसका पता नहीं चला। मंगलवार सुबह मंगलनाथ घाट पर नदी के किनारे उसका शव पानी में उतराया था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों से पूछताछ में यही पता चला है सुनील ने तैरने की बात पर सबके सामने ही नदी में छलांग लगाई थी। जांच में पता चलेगा कि उसने आत्महत्या की है या फिर यह एक सामान्य हादसा था। इधर, सुबह पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों के मुताबिक सुनील सोमवार को काफी तनाव में था। तीन-चार दिन पहले चिमनगंज मंडी पुलिस ने उसे झगड़े के एक मामले में पकड़ा भी था।