बदनावर, अग्निपथ। किसानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोपहर लेबड़ नयागांव फोरलेन पर ग्राम नागदा के बस स्टैंड पर लहसुन, प्याज के भाव नहीं मिलने और खराब हुई सोयाबीन का सर्वे कर मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर चक्काजाम किया।
मौके पर बड़ी संख्या में किसान एवं कार्यकर्ता जमा होने से लोग हक्का-बक्का रह गए। किसानों ने दो ट्राली भरकर लाए प्याज और लहसुन की कट्टियां फोरलेन पर रखकर रोड जाम कर दिया। इससे करीब 2 किमी तक दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर पहुंचे कानवन टीआई दीपकसिंह चौहान को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया।
टीआई चौहान की समझाइश पर चक्काजाम खोला गया। बाद में पंचायत एवं पुलिसकर्मियों ने मिल कर रोड साफ कर जाम खुलवाया। आंदोलन में कांग्रेस के युवा नेता डॉ अभिषेक सिंह राठौर टिंकूबना, मंडल अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, अश्विन पाटीदार, जनपद सदस्य बालाराम चौधरी, किसान विनोद चौधरी, विनोद पटेल, सत्यनारायण जाट, हर्षवर्धन सिंह राठौर, राकेश कामदार, हीरासिंह डोडिय़ा, निलेश चौधरी, रामलाल चौधरी, रोहित गहलोत समेत आसपास के गांवों के किसान शामिल हुए।