मोदी ने खाते में ट्रांसफर किए 18 हजार करोड़ रुपए, कहा- किसानों के बीच भ्रम फैला रहा विपक्ष

नई दिल्ली। दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्माम निधि योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपए जारी किए। पीएम मोदी ने किसानों से संवाद शुरू करने से पहले पीएम किसान योजना की अगली किस्त के तौर पर देश के करीब नौ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 राज्यों के करोड़ों किसानों के साथ संवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है।

पीएम मोदी ने किसानों से संवाद कार्यक्रम में सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश के किसान गगन पेरिंग से बात की। गगन पेरिंग ने बताया कि उन्हें पीएम किसान निधि के तहत 6,000 रुपये मिले हैं, जिसका उपयोग ऑर्गेनिक खाद और दवा खरीदने में किया।’ उन्होंने फिर बताया कि एफपीओ के तहत उनके साथ 446 किसान जुड़े हैं जो ऑर्गेनिक अदरक उगाते हैं। इसके बाद फिर पीएम मोदी ने पूछा कि आप छोटे किसानों को प्राइवेट कंपनी के साथ जोड़ते हैं, तो क्या उन्होंने सिर्फ प्रोडक्ट खरीदे या जमीन भी ले ली। इस पर गगन ने कहा कि उन्होंने एक कंपनी से करार किया है, जिसमें सिर्फ उत्पाद ले जाने की बात है, जमीन की नहीं। जमीन सुरक्षित है। 

इस किसान की बात पर पीएम मोदी ने कहा कि आप इतनी दूर अरुणाचल प्रदेश में बैठे हैं और कह रहे हैं कि आपकी जमीन सुरक्षित है, मगर यहां किसानों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है कि किसानों की जमीन ले ली जाएगी।

पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बटन दबाकर 9 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित की।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी किए जाने के अवसर को भाजपा ने ‘उत्सव’ के रूप में मनाने का फैसला किया था और इसके लिए तैयारी भी कर रखी है। इसके लिए आयोजित कार्यक्रमों में एक करोड़ किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। 

Next Post

RBI की चेतावनी! इन ऐप्स से Loan लेना पड़ सकता है महंगा, जानें क्या है वजह

Fri Dec 25 , 2020
नई दिल्ली। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के आने से देश में धोखाधरी बढ़ रही है। कई जाली कंपनियां ऐप तैयार कर रही हैं जिनके जरिए वो लोगों को लोन मुहैया करा रही हैं। इसके मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी ग्राहकों को अलर्ट किया है। आरबीआई (Reserve Bank of India) ने बुधवार […]