तीन दिन की रिमांड पर, आगर जाएगी पुलिस
उज्जैन, अग्निपथ। आगररोड से मंगलवार-बुधवार रात पुलिस ने स्मैक बेचने आए 2 तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा है। 17.24 ग्राम स्मैक बरामद होने पर पूछताछ के लिये 3 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।
चिमनगंज थाना एसआई करण खोवाल ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि 2 लोग महेन्द्र शोरुम के सामने स्मैक की पुडिय़ा बेचने आए है। पुडिय़ा खरीदने के लिये नशेड़ी आने वाले है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल दोनों की घेराबंदी की। पुलिस को देख दो लोग शोरुम के सामने से महेश पटेल के पेट्रोल पंप की ओर भागने लगे। संदेह होते ही पीछा कर पड़ा और तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक की पुडिय़ा बरामद हो गई। दोनों को थाने लाया गया।
पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम युसुफ पिता मोह मद असलम (54) बापूनगर और दूसरे ने शकील पिता न्याजू खां (34) निवासी नलियाबाखल होना बताया। दोनों के पास से 17.24 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत 50 हजार से अधिक होना सामने आई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 8/21 में प्रकरण दर्ज किया गया है।
स्मैक देने वाले की तलाश
एसआई खोवाल ने बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश कर 3 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आगर-मालवा से स्मैक लेकर आते थे। एक टीम आगर भेजी जा रही है। जहां स्मैक देने वाले की तलाश की जाएगी। संभावना है कि उसके गिरफ्त में आने पर कुछ ओर स्मैक बेचने वालों की जानकारी मिल सकती है।
माधवनगर ने भेजा जेल
पीजीबीटी कॉलेज के पास से 26 सितंबर की रात माधवनगर पुलिस ने दमदमा क्षेत्र में रहने वाले रईस खान को पकड़ा था। जिसके पास से 6.28 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। पूछताछ के लिये एक दिन की रिमांड पर लिया गया, लेकिन शातिर रईस ने स्मैक तस्कर का नाम नहीं कबूला। बुधवार को रिमांड खत्म होने पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है।