हिन्दू जागरण मंच की महिलाओं से एएसपी ने किया दुर्व्यवहार

हिन्दू जागरण मंच ने वापस लिया ज्ञापन

उज्जैन, अग्निपथ। हिन्दू जागरण मंच महिला शक्ति के साथ बुधवार दोपहर पुलिस कंट्रोलरुम पर ज्ञापन सौंपने पहुंचा था। एएसपी ने महिला शक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया। मंच ने ज्ञापन वापस लेकर नाराजगी जताई।

नवरात्रि में गरबों रंग जम चुका है, पांडालों में विधर्मी भी प्रवेश कर रहे है। जिसको लेकर हिन्दू जागरण मंच महिला शक्ति के साथ दोपहर में एसपी को ज्ञापन देने पहुंचा था। जहां एएसपी इंद्रजीत बकरवाल ज्ञापन लेने पहुंचे। महिला वीरंगना नारेबाजी कर रही थी। जिसे सुनकर एएसपी भडक़ गये और दुर्व्यवहार करते हुए वीरांगनाओं से कहा कि चिल्ला-चोट क्यों की जा रही है।

एएसपी द्वारा महिला वीरंगनाओं से किये गए दुर्व्यवहार से मंच के कार्यकर्ता नाराज हो गये और ज्ञापन वापस लेकर लौट आए। हिन्दू जागरण मंच अर्जुनसिंह भदौरिया ने बताया कि हम सूचना देकर ज्ञापन सौंपने आए थे, एएसपी का व्यवहार महिला बहनों के साथ ठीक नहीं था, इसलिये ज्ञापन वापस लिया गया है।

विधर्मियों के प्रवेश का किया था विरोध

मंच के अर्जुनसिंह भदौरिया ने बताया कि नवरात्रि में कई बड़े पांडालों में गरबे आयोजित किये जा रहे है। जिसमें माता-बहनों की सहभागिता होती है। देश में हो रहे महिला अपराधों को देखते हुए राज्य शासन की धर्म एंव संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निर्देशित किया है कि गरबा पांडालों में आयोजक कार्यक्रम में आने वालों का परिचय पत्र देखे। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, पांडालों में विधर्मी प्रवेश कर रहे है। भोपाल में निर्देशों का पालन हो रहा है। हमारी मांग है कि यहां भी निर्देशों का पालन किया जाएं, इसी संबंध में ज्ञापन देने आए थे।

Next Post

बैंक बैलेंस की तरह दुआओं के खाते को भी चैक करें-उषा दीदी

Wed Sep 28 , 2022
ज्ञान वर्षा प्रवचन माला में उमड़े बड़ी संख्या में अनुयायी उज्जैन, अग्निपथ। वेदनगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिव दर्शन धाम में आयोजित पांच दिवसीय ज्ञान वर्षा प्रवचन माला के दौरान दुआओं का चमत्कार विषय पर उषा दीदी ने प्रेरणादाई उद्बोधन देते हुए कहा कि जिस प्रकार से हम […]