थांदला, अग्निपथ। अंर्तप्रातीय राजमार्ग रतलाम-झाबुआ के थांदला से खवासा वाले हिस्से की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। मार्ग पर जानलेवा गड्ढों में वाहन चलाना दूभर हो रहा है। वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं, सडक़ पर गड्ढों की स्थिति यह है कि दोपहिया वाहन पूरे गड्ढों में समा जाये।
खवासा थांदला की ओर से आने जाने वाले दोपहिया वाहन चालक बड़े बड़े गड्ढों की वजह से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। खवासा के राजु शर्मा, कमलेश पटेल, पारस डामोर ने बताया कि क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन तहसील मुख्यालय पर आना जाना पड़ता है। खराब सडक़ की वजह से आने जाने मे समय भी अधिक लगता है, वहीं वाहनों में भी नुकसान हो रहा है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
थांदला से लेकर खवासा मार्ग पर दर्जनों गड्ढे हो रहे हैं। गौरतलब है कि रतलाम-झाबुआ मार्ग पर एमपीआरडीसी द्वारा अंतरवेलिया में टोल टेक्स भी प्रारंभ कर दिया गया। उसके बावजूद भी सडक़ की मरम्मत नहीं की जा रही है जिसे लेकर भी लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बड़े वाहन चालक भी टोल लिये जाने के बाद सडक़ों की मरम्मत नहीं किये जाने से नाराज है।