एसपी ने किया था लाइन अटैच इनाम में मिला अमझेरा थाना

1

एसडीएम की पिटाई और नायब तहसीलदार के अपहरण का इनाम..?

धार, अग्निपथ। कुक्षी एसडीएम नवजीवन विजय पंवार की पिटाई और डही नायब तहसीलदार के अपहरण के मामले में लाइन अटैच किए गए कुक्षी के थाना प्रभारी सीबी सिंह को दीपावली का इनाम मिला है। सिंह को एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने शुक्रवार देर शाम आदेश जारी कर अमझेरा थाने का मुखिया बना दिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर इस नियुक्ति को लेकर मंत्री समर्थक शुभकामनाएं दे रहे है।

गौरतलब है कि 12 सितंबर को बड़वानी के सिलावड़ से निकली अवैध शराब को पकडऩे गए कुक्षी एसडीएम पंवार और डही नायब तहसीलदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। सरकारी गाडिय़ां तक फोड़ दी गई थी। साथ ही नायब तहसीलदार को अगवा तक कर लिया गया था। इसके बाद पहुंची पुलिस टीम की फायरिंग के बाद नायब तहसीलदार को छोड़ दिया था। लापरवाही के बाद इन्हीं कुक्षी के तत्कालीन टीआइ सीबी सिंह को लाइन अटैच किया था। लाइन अटैच रहने के 46 दिन बाद ही टीआइ सिंह को अमझेरा थाने के रूप में तोहफा मिला है।

मंत्री समर्थकों में खुशी की लहर

दरअसल सीबी सिंह बदनावर में रह चुके है। टीआई बदनावर रहते सिंह ने थाने को आईएसओ अवार्ड दिलवाया था। मंत्री के हाथों आईएसओ सर्टिफिकेट लिए थे। अमझेरा में इस नियुक्ति के बाद से दत्तीगांव समर्थकों में खुशी की लहर है। यह खुशी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी देखने को मिल रही है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि अमझेरा में चल रहे अवैध धंधों पर टीआई सिंह लगाम कस पाएंगे या समर्थकों के हाथ का मोहरा बनकर रह जाएंगे। वही सब इंस्पेक्टर जे सी निनामा को सरदारपुर पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ेंः एसडीएम मारपीट मामले में शराब कारोबारी रिंकू भाटिया गिरफ्तार 

Next Post

उज्जैन-देहरादून ट्रेन इंदौर से चलाने की मांग

Sun Oct 30 , 2022
सांसद लालवानी ने की रेलवे अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक इंदौर, अग्निपथ। सांसद लालवानी ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के उच्च अधिकारियो के साथ आवश्यक बैठक की। बैठक मे विशेष रूप सें उच्च अधिकारीगण सम्मिलित हुए। बैठक मे इंदौर रेलवे स्टेशन के विस्तार, लक्ष्मीबाई नगर, गौतमपुरा, मांगल्या, सैफी नगर […]