डूबते सूरज का पूजन कर परिवार के सुख-शांति की कामना
नागदा, अग्निपथ। उत्तरप्रदेशवासियों एवं पूर्वांचलवासियों ने रविवार की शाम को चंबल तट पर छठ पूजन डुबते सुरज की पुजा अर्चना कर परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। समाज की महिलाओं ने सामुहिक रुप से नायन डेम, हनुमान मंदिर एवं मेहतवास घाट एवं बनबना तालाब पर पुजा अर्चना की। इस दौरान चंबल तट पर मैले जैसे माहौल दिखाई दिया। बच्चों ने आतिशबाजी कर उत्साह का इजहार किया।
छठपर्व को लेकर उत्तरप्रदेश एवं पूर्वांचलवासियों में दिनभर उत्साह का माहौल दिखाई दिया सुबह से ही महिलाएं धार्मिक आयोजन में व्यस्त रही कहीं सामुहिक रुप से भजन कीर्तन तो कई महिलाओंं ने एक समय मीठा भोजनकर व्रत रखा। रविवार की शाम छठपर्व को लेकर चंबल तट पर पूर्वाचंलवासियों एवं उत्तरप्रदेशवासियों की महिलाएं सामुहिक रुप से एकत्रित हुई। ढोल की थाप पर परिवार सहित चंबल तट पर पहुंचा जहां विधिविधान से डुबते सुरज की मंत्रोच्चार के साथ पुजा अर्चना की।
छठ पर्व को लेकर इस बार समाज की महिला, पुरुष एवं युवा तरुणाई में खासा उत्साह दिखाई दिया। पुजा अर्चना के पूर्व समाज के युवकों द्वारा आतिशबाजी की गई। जिससे वहां उपस्थित समाजजन भक्ति के रंग में डुबते दिखाई दिए। चंबल तट के सभी घाटों पर छठ गति गुंजते रहे जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। छठपर्व को लेकर बिरलाग्राम के मुख्य मार्ग एवं नायन डेम पहुंच मार्ग पर बेरिकेटिंग का चार पहिया वाहनों को नियंत्रित किया गया। सोमवार की अलसुबह उगते सुर्य को अध्र्द देकर परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि के साथ ही पति के लंबी उम्र की कामना करेंगी।
श्रेष्ठ व्यवस्थाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की
निषादवंशीय मांझी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार निषाद एवं सचिव हीरालाल मल्लाह ने नायन डेम, पार्षद गोलु यादव, पंकज माखरिया ने मेहतवास घाट एवं राजेश इंद्र ने हनुमान डेम पर बेहतर व्यवस्थाओं के लिए नगरपालिका एवं प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। नायन डेम पर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, एसडीओपी रविंद्र बोयट, नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, बिरलाग्राम टीआई करणपालसिंह, लोनिवि इंजी. प्रमोद मकवानी का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। छठ पर्व के दौरान तीनों घाट पर आरआई, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य सेवाएं, दमकल, नृसिंह तैराक दल, मप्र होमगार्ड्स के जवान सहित नगरपालिका द्वारा श्रेष्ठ व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई।
आयोजन में इन्होंने की शिरकत
छठ महापर्व के दौरान विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, नपाध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत, जनपद अध्यक्ष पृथ्वीसिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत, नपा उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, जलकार्य समिति चेयरमेन प्रकाश जैन, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सज्जनसिंह शेखावत, पार्षद साहिल शर्मा, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राधे जायसवाल, अनोखीलाल सिसोदिया, धारासिंह सुरेल, पार्षद विशाल गुर्जर, संदीप चौधरी, रामसिंह शेखावत, बसंत मालपानी, विरेंद्र मालपानी, दिलीप फतरोड़ आदि ने तीनों घाट पर पहुंचकर शुभकामनाएं प्रेषित की।