बड़ी संख्या में स्थान परिवर्तन
धार, अग्निपथ। महीने भर से प्रभारी अधिकारी के भरोसे चल रहे आबकारी विभाग की कमान कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर नेहा शिवहरे को सौंपी है। शासन से सहायक आबकारी आयुक्त पद पर नियमित नियुक्ति न होने तक शिवहरे यह जिम्मेदारी निभाएंगी। वहीं आबकारी विभाग में थोकबंद तबादले किए हैं।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने प्रशासकीय कार्य सुविधा एवं राजस्व सुरक्षा की दृष्टि से जिले में पदस्थ सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी उपनिरीक्षकों का कार्य वितरण किए जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर एस पांडेय को वर्तमान प्रभार के साथ कंट्रोलर धार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसी प्रकार सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार जैन को मंडल धार एवं सागौर, प्रशांत मंडलोई को मंडल बदनावर अ एवं ब, शंभूदयाल जाटव को मंडल सरदारपुर, सुनील दत्त भट्ट को मंडल कुक्षी, गोपाल सिंह राठौड़ को मंडल गंधवानी, सी एस मीणा को मंडल मनावर एवं धरमपुरी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी राधेश्याम राय को प्रभारी अधिकारी आसवनी ओएसिस डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड बोराली एवं एफएल-9, डी -1 प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावा आबकारी उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा को वृत्त धार, प्रज्ञा मालवीय को वृत्त सागौर, मुनेंद्रसिंह जादौन को वृत्त बदनावर-अ, राजेंद्रसिंह चौहान को वृत्त बदनावर-ब, मनोज अग्रवाल को वृत्त सरदारपुर, रोहित मुकाती को वृत्त कुक्षी, जितेंद्र सिंह भदौरिया को वृत्त गंधवानी, एकता सोनकर को वृत्त मनावर, एसएन सिंगनाथ को वृत्त धरमपुरी, श्रीमती बबीता हटकर को ओएसिस डिस्टलरी बोराली सीएस-1, श्वेता सिंह को मद्यभाण्डागार अधिकारी धार,
आकांक्षा गर्ग को सहायक जेके इंटरप्राइजेज पीथमपुर, राजकुमार शुक्ला को मद्यभाण्डागार बदनावर तथा आबकारी उपनिरीक्षक देवेंद्र चंदेले को सहायक कंट्रोल रूम धार का प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।