राय-जायसवाल समाज ने निकाला चल समारोह
उज्जैन, अग्निपथ। भगवान श्री सहस्त्रार्जुन जयंती सोमवार को समारोहपूर्वक मनाई गई। शहर मेें राय समाज, जायसवाल और पोरवाल समाज ने आराध्य देव का का पूजन कर 56 भोग का आयोजन किया। शाम को चल जायसवाल और राय समाज ने चल समारोह निकाला।
राय समाज द्वारा सोमवार को आराध्य देव का पूजन कर छप्पन भोग लगाकर आरती की गई। वहीं शाम को राय समाज धर्मशाला निजातपुरा से चल समारोह निकाला। इस मौके पर निजातपुरा स्थित राय समाज की धर्मशाला में स्थित भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के मंदिर पर आराध्य देव का पूजन-अभिषेक कार्यक्रम रखा गया। आरती के बाद छप्पन भोग का आयोजन समाज के धर्मेंद्र जमनालाल तिलक के सहयोग से रखा गया।
राय समाज की महिला मंडल ईकाई द्वारा अध्यक्ष श्रीमती श्यामा राय के नेतृत्व में यहीं पर आराध्य देव के चरणों में भजनावली प्रस्तुत की गई। इसके बाद शाम 4 बजे से राय समाज धर्मशाला से चल समारोह प्रारंभ हुआ जो निजातपुरा, चरक भवन, चामुण्डा माता मंदिर, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल होता हुआ राय समाज धर्मशाला पर समाप्त हुआ। शाम को हीरा मिल रोड स्थित महाकाल परिसर में महाआरती और अन्नकूट हुआ।
अध्यक्ष रमेश राय ने बताया कि सांस्कृतिक समिति द्वारा अतिथि एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें शिक्षा क्षेत्र में वर्ष 2022 परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान एवं समाज के वयोवृध्द सदस्यों का सम्मान किया गया। रात्रि में महाआरती की गई। साथ ही समाज के गौरव नेता प्रतिपक्ष रवि राय, पार्षद पूनम मोहित जायसवाल, सरपंच निनौरा पूजा गोपाल जायसवाल का नगर निगम एवं पंचायत चुनाव में विजयश्री होने पर अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर सचिव राजेश श्यामलाल राय, प्रमोद राय, उपाध्यक्ष अमरचंद राय, प्रकाश राय बिल्लो काका, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र राय, सहसचिव नरेश राय, संतोष राय, आशीष राय, संगठन मंत्री राजू राय, सुरेश राय मामा, दुर्गा लाल राय सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
मातृछाया में बच्चों के बीच मनाई भगवान सहस्त्रबाहु जयंती
सहस्त्रबाहु जायसवाल युवा मंच की ओर से भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती मक्सी रोड स्थित मातृछाया में बच्चों के साथ मनाई गई। सहस्त्रबाहु जायसवाल युवा मंच विगत 7 वर्षों से बच्चों के बीच आराध्य देव की जयंती बनाता आ रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सहस्त्रबाहु जायसवाल युवा मंच की ओर से मक्सी रोड स्थित मातृछाया में बच्चों को प्रोटीन पाउडर और फल फ्रूट बिस्किट का वितरण किया गया। भगवती प्रसाद जायसवाल, जगमोहन जायसवाल, संदीप जायसवाल, निलेश जायसवाल, दीपक जायसवाल, संजय जायसवाल, रवि जायसवाल, दीपक जायसवाल, केशव जायसवाल, शुभम जायसवाल, सोनू जायसवाल जयसिंह पुरा, शुभम जायसवाल, पंकज जायसवाल सिटी चैनल, मुकेश जायसवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।