टीएमसी सांसदों ने राष्ट्रपति से की प. बंगाल के राज्यपाल को पद से हटाने की मांग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टीएमसी सांसद सुखेंदू शेखर रे ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेज गवर्नर जगदीप धनखड़ को तुरंत पद से हटाए जाने की मांग की है। सुखेंदू ने इस ज्ञापन में लिखा है, ‘हम बताना चाहते हैं कि राज्यपाल संविधान को बचाने, सुरक्षा करने और बचाव करने में विफल रहे हैं। उन्होंने लगातार कानूनों का उल्लंघन किया है।’

सुखेंदू शेखर रे के अलावा सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सांसद कल्याण बनर्जी और सांसद काकोली घोष दास्तिदर ने भी पश्चिम बंगाल के गवर्नर को पद से हटाए जाने की मांग वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और टीएमसी के बीच यह खींचतान कोई नई नहीं है। इससे पहले भी टीएमसी राज्यपाल धनखड़ को ‘बीजेपी का लाउस्पीकर’ बता चुकी है। वहीं, इसी महीने राज्यपाल धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया था कि राज्य में राजभवन को सर्विलांस पर रखा गया है। उन्होंने कहा था कि राज्य में अराजकता बरकरार है।

Next Post

सोनीपत और अंबाला नगर निगम में भाजपा की हार, जानें किसने दी मात

Wed Dec 30 , 2020
चंडीगढ़। हरियाणा में 27 दिसंबर को संपन्न निकाय चुनाव के नतीजे आज आएंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर संबंधित जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हैं। सोनीपत, पंचकूला व अंबाला नगर निगम, रेवाड़ी नगर परिषद, सांपला, धारुहेड़ा और उकलाना […]