चिंतामण के समीप मेड़ के मामूली विवाद में वृद्ध की हत्या

आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस

उज्जैन, अग्निपथ। बीती शाम खेत की मेड को लेकर हुए विवाद में वृद्ध के साथ जमकर मारपीट की गई। गंभीर हालत में परिजन वृद्ध को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

चिंतामण थाना प्रभारी जीवन भिंडोरे ने बताया कि ग्राम कांकरिया चिराखान में बुधवार शाम खेत की मेड को लेकर श्यामलाल पिता सीताराम पटेल (50) और लक्ष्मीनारायण उपाध्याय के बीच विवाद हो गया। लक्ष्मीनारायण ने अपने दो पुत्र अरुण और राजेश के साथ श्यामलाल के साथ मारपीट शुरु कर दी। तीनों ने बुरी तरह पीटा जिसके चलते वृद्ध श्यामलाल बेहोश हो गया। मारपीट की खबर मिलने पर परिजन खेत पर पहुंचे और जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी। परिजनों के बयान दर्ज किये गये और आरोपियों की तलाश में एक टीम कांकरिया चिराखान भेजी गई। तीनों आरोपी घर से भाग निकले थे। जिनकी तलाश की जा रही है। संभावना है कि रात में ही तीनों को गिर तार कर लिया जाएगा।

गिरफ्त में आया चेन झपटने वाला बदमाश, उज्जैन-बडऩगर की वारदातें कबूली

उज्जैन। लम्बे समय से चेन झपटने वाला बदमाश गिरफ्त में आ गया है। बडऩगर पुलिस पूछताछ कर रही है। बदमाश से उज्जैन-बडऩगर की आधा दर्जन से अधिक वारदातों का सुराग मिला है।

माधवनगर, नानाखेड़ा और बडऩगर में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले बदमाश की पिछले चार-पांच माह से पुलिस को तलाश थी। फुटेज खंगालने पर बदमाश हर वारदात के बाद इंदौर की ओर भागना सामने आया था। जिसकी पिछले डेढ़ माह से सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। मंगलवार को बडऩगर पुलिस ने सायबर टीम की मदद से बदमाश को इंदौर से हिरासत में ले लिया है। बदमाश सिंकदर पिता रमजान खजराना का रहने वाला है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी चेन स्नेचिंग के मामले इंदौर में दर्ज होना सामने आए है।

बताया जा रहा है कि बदमाश से 7-8 वारदातों का पता चला है। फिलहाल बडऩगर पुलिस अपने यहां हुई स्नेचिंग की चेन-मंगलसूत्र बरामद करने का प्रयास कर रही है। बदमाश ने बडऩगर के साथ नानाखेड़ा और माधवनगर थाना क्षेत्र में भी वारदात करना कबूल किया है। दोनों थानों की पुलिस पूछताछ के लिये उज्जैन ला सकती है। फिलहाल मामले का खुलासा नहीं किया गया है। गुरुवार-शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।

Next Post

12 वीं के छात्रों ने 11 वीं के छात्र पर किया हमला, बचाने आए भाई को भी पीटा

Wed Nov 9 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। स्कूल की छुट्टी होने के बाद कक्षा 11 वीं के छात्र को 12 वीं कक्षा के 2 छात्रों ने घेर लिया और हमला कर दिया। छात्र का भाई बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। माधवनगर पुलिस ने मामला जांच में लिया है। लक्ष्मीनगर में रहने […]