देवासगेट पर बस मालिक पर चाकू से हमला

उज्जैन, अग्निपथ। बीती शाम देवासगेट पर तीन बदमाशों ने बस मालिक पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बस मालिक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि विजयागंज मंडी में रहने वाला शैलेंद्र पिता कैलाशचंद्र राठौर ग्रामीण क्षेत्र में बस संचालित करते है। शाम 4.30 बजे के लगभग खून से लथपथ हालत में उसके साथ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बस स्टेंड में चाकूबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस घायल के बयान दर्ज करने पहुंची। लेकिन तीन से चार वार लगने से शैलेन्द्र बेहोशी की हालत में था, जिसके बयान दर्ज नहीं हो पाए थे। उसके साथ मौजूद लोगों ने बताया कि श्याम जाट, सूरज काला और रवि ने चाकू से हमला किया है।

बदमाश आये दिन बस चालक से जबरन वसूली करते है। शाम को वह शैलेन्द्र की बस पर चालक से पैसे मांगने पहुंचे थे। जिसको लेकर विवाद हुआ और बदमाशों ने बस मालिक पर ही चाकू से हमला कर दिया। पुलिस को कहना था कि बस स्टेंड में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है। फिलहाल चाकूबाजी का मामला दर्ज किया है। डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद धारा बढ़ाई जाएगी। हमला करने वालों की तलाश की जा रही है।

एनसीसी कैंप में फूड पाइजनिंग प्रशासन ने बताया अफवाह

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर रोड़ स्थित प्रशांति कॉलेज परिसर में एनसीसी के कैंप में फूड प्वाईजिनिंग की घटना हुई है। इस कैंप में अलग-अलग स्कूलों के करीब 2 हजार छात्र मौजूद है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे 150 से ज्यादा विद्यार्थियों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी थी। स्वास्थ्य अमले की 2 टीमें यहां पहुंची थी। हालांकि जिला प्रशासन ने ऐसी किसी घटना से ही इंकार किया है। एडीएम का कहना है कि कैंप में स्वास्थ्य विभाग की टीम रूटीन चेकअप के लिए गई थी।

प्रशांत कॉलेज परिसर में एनसीसी के कैंप में विद्यार्थियों को उल्टी-दस्त होने की शिकायत सुबह करीब 10 बजे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिली। इसके तत्काल बाद 2 एंबुलेंस से 2 टीमो को डॉक्टर्स के साथ मौके पर रवाना किया गया। आरएमओ डा. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कैंप में लगभग 150 विद्यार्थियों को उल्टी-दस्त होने की शिकायत मिली थी। कैंपस में ही इनका इलाज किया गया। घटना को कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को यहां प्रवेश नहीं करने दिया गया।

बाहर से ही उन्हें सबकुछ सामान्य होने की जानकारी दी गई। एडीएम संतोष टेगौर ने बताया कि प्रशांति कॉलेज में चल रहे एनसीसी कैंप को लेकर भ्रामक खबरें फैलाई गई थी। प्रशांति कॉलेज के प्रबंधक ने भ्रामक जानकारियों का खंडन करते हुए बताया कि हमारे सभी कैंडेट्स स्वस्थ है और उनका रूटीन चेकअप कराने के लिए जिला चिकित्सालय की टीम को बुलाया गया था। फूड प्वाईजनिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई है।

Next Post

भारी पड़ा ‘पेटी’ वाले पर भरोसा, टाटा के अधिकारियों को पड़ी फटकार

Fri Nov 11 , 2022
भूखी माता रोड पर सुधार के 24 घंटे बाद ही फूटी सीवरेज लाईन उज्जैन, अग्निपथ। भूखी माता रोड से होकर गुजर रही सीवरेज लाईन सुधार के महज 24 घंटे के भीतर ही दोबारा फूट गई है। सीवरेज लाईन फूटने की वजह से शुक्रवार को लाखों लीटर गंदा पानी शिप्रा नदी […]