टास्क फोर्स के साथ बैठक की, तेजी से प्रोजेक्ट्स पर काम करने की अधिकारियों को हिदायत
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम की नई परिषद के 100 दिन पूरे होने के बाद अब महापौर खुद को एक्टिव मोड में दर्शाने का प्रयास कर रहे है। सोमवार को उन्होंने नगर निगम अधिकारियों की बैठक ली। महापौर ने कानीपुरा मल्टी, सुदामा अनाज मार्केट और के.डी. गेट से इमली तिराहा तक के चौड़ीकरण कार्य को अपनी प्राथमिकता में रखा है। इन तीनों ही प्रोजेक्ट्स पर उन्होंने अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए है।
महापौर ने नगर निगम के सभी बड़े प्रोजेक्ट की निगरानी के लिए अपर आयुक्त आदित्य नागर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है। सोमवार शाम महापौर मुकेश टटवाल ने इस कमेटी के सदस्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महापौर ने कहा कि सर्वप्रथम तीन कार्यो को प्राथमिकता दी जाए। सुदामा अनाज मार्केट की वित्तीय स्वीकृति, कानीपुरा मल्टी निर्माण और के.डी. गेट से लेकर लालबाई फूलबाई मार्ग चौड़ीकरण का सर्वे कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाए ताकि शहर के नागरिकों में एक सकारात्मक संदेश जाए।
महापौर ने सौंपे ये तीन टास्क
- सुदामा अनाज मार्केट की वित्तीय स्वीकृति के लिए गठित दल शीघ्र भोपाल जाकर तकनीकी स्वीकृति का अनुमोदन करवाएं और इसे एमआईसी के माध्यम से स्वीकृती करवाते हुए काम को फिर से प्रारंभ करवाया जाए।
- कानीपुरा मल्टी का निर्माण कार्य एक माह की समयावधि में पूर्ण किया जाए ताकि एलआईजी एवं एमआईजी श्रेणी के मकानों का आवंटन किया जा सके।
- के.डी. गेट से लालबाई फुलबाई मार्ग इमली तिराहा तक चौड़ीकरण का सर्वे कार्य की रिर्पोट शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि आगामी कार्ययोजना बनाई जा सके।