भारत जोड़ो यात्रा से पहले साथ जुटे उत्तर-दक्षिण के कांग्रेसी

ब्लॉक कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित, आमसभा के लिए मिले टारगेट

उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 1 दिसंबर को उज्जैन पहुंचने वाली भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां जोरों पर है। बुधवार को उज्जैन उत्तर और दक्षिण के ब्लॉक कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया की अगुवाई में हुए इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की आमसभा को इतिहास में दर्ज कराने का संकल्प लिया।

शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तर और दक्षिण विधानसभा के ब्लॉक कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और मोर्चा संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन मनोरमा गार्डन में आयोजित किया गया। सम्मेलन में बतौर अतिथि मध्यप्रदेश के संगठन सहप्रभारी कुलदीप सिंह बुंदेला, जिला प्रभारी शोभा ओझा और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा शामिल हुए।

कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि राहुल गांधी की आमसभा को सफल बनाने के लिए पूरे जिले से हर घर से कार्यकर्ताओं को निकालना होगा और लाखों की संख्या में पहुंचकर जनसभा को ऐतिहासिक बनाना होगा। कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, मनोहर बैरागी, राजहुजूर सिंह गौर, अनंत नारायण मीणा, विधायक रामलाल मालवीय, महेश परमार, जिला अध्यक्ष कमल पटेल, नेता प्रतिपक्ष नेता रवि राय, राजेंद्र वशिष्ठ, विक्की यादव, दीपक मेहरा आदि ने संबोधित किया।

नाराज हुए अल्पसंख्यक नेता

कांग्रेस का सम्मेलन समाप्त होने के बाद जब सभी लोग परिसर में मौजूद थे तब अल्पसंख्यक नेता शाहिद सिद्दीकी, शाकिर हुसैन खालवाला और सैयद इकबाल हाजी ने सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी प्रकट की। इनका कहना था कि कांग्रेस के मंच पर किसी भी सीनियर अल्पसंख्यक नेता को नहीं बैठाया गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने इनसे बात की। इन्हें कहा गया कि वर्तमान में जो लोग पद पर है, वे ही मंच पर आमंत्रित थे। शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि कुछ लोगों को कार्यक्रम को लेकर नाराजगी थी, सभी को पर्याप्त सम्मान दिया गया।

Next Post

मंडी में पकड़े गए दो फर्जी व्यापारी

Wed Nov 16 , 2022
व्यापारियों ने पकडक़र मंडी प्रशासन को सौंपा, मंडी ने पुलिस के हवाले किया उज्जैन, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी में बुधवार की सुबह नीलामी के दौरान व्यापारियों ने दो फर्जी व्यापारियों को दबोचा है। इन्हें मंडी प्रशासन के सुपूर्द कर दिया गया। मंडी सचिव ने चिमनगंज पुलिस को मामले की सूचना […]