छात्रा का मोबाइल झपटकर भागे बदमाश

उज्जैन, अग्निपथ। श्रीगंगा होटल के पास बुधवार दोपहर बाइक सवार बदमाश छात्रा का मोबाइल झपटकर भाग निकले। छात्रा ने माधवनगर थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस बदमाशों को तलाश रही है। विवेकानंद कालोनी में रहने वाली छात्रा सलोनी यूचर विजन कॉलेज के ऊपर संचालित होने वाली कल्पाक्ष एकेडमी से अध्ययन कर रही है।

दोपहर में वह अपनी फ्रेंड के साथ श्री गंगा होटल के पास से मोबाइल पर बात करते हुए गुजर रही थी उसी दौरान पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसका मोबाइल झपटा और दशहरा मैदान की ओर से भाग निकले। वारदात के बाद छात्रा ने शोर मचाया लेकिन बदमाश भाग निकले थे। छात्रा ने माधवनगर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई पुलिस मौके पर जांच के लिये पहुंची, बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।

दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

उज्जैन, अग्निपथ। महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिर तार कर जेल भेज दिया है।
घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि ढाबला रहवारी में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ माह पहले गांव में रहने वाले अनिल चौहान ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

चार माह से वह धमकी देकर बुलाता है और शोषण करता है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Next Post

विवाद के बाद पति ने मार दिये महिला को चाकू

Wed Nov 16 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। पारिवारिक विवाद में बुधवार सुबह पति ने चाकू से पत्नी पर वार कर दिया। 3 चाकू लगने से घायल पत्नी को आसपास के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि कंचनपुरा में रहने वाली सुनिता मालवीय और उसके पति जितेन्द्र में पारिवारिक बात पर […]