सांसद प्रतिनिधि गेहलोत ने दो युवकों की जान बचाई

स्टेट हाईवे नंबर 17 पर सडक़ हादसा

नागदा, अग्निपथ। स्टेट हाईवें नंबर 17 पर मानस पेट्रोल पम्प भगतपुरी में सडक़ हादसे में घायल दो युवक शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे अंधेरे में मदद के लिए गुहार लगाते रहे कोई आगे नहीं आया। इसी दौरान सांसद प्रतिनिधि गेहलोत खाचरौद से नागदा आ रहे थे कि उनकी नजर घायलों पर पड़ी, घायलों की मदद के लिए गेहलोत तुरंत वाहन से नीचे उतरे और टीआई श्यामचंद्र शर्मा को मोबाईल पर सूचना दी।

टीआई शर्मा ने डॉयल-100 के आरक्षक संदीप राठौर को मौके पर पहुंचाया। सांसद गेहलोत ने दोनों घायल युवकों को डॉयल-100 की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र शर्मा, पार्षद सतीश कैथवास, संजय राठौर आदि मौजूद रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक नंबर एमपी-13-डीएक्स-7606 पर सवार युवक खाचरौद कि ओर से नागदा आ रहा था कि श्वान के पहिए में आ जाने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया। जिससे युवक के सिर में चोट आई। घायल को देखने के लिए एक अन्य युवक रुका था कि इस बाईक सवार टक्कर मारकर फरार हो गया। जिसके कमर में चोट आई।

Next Post

इंदौर की सडक़ों से 11 हजार मवेशी अफसरों ने बेच डाले

Mon Dec 12 , 2022
साल 2015 से फरवरी 2022 के बीच का मामला, हाईकोर्ट में याचिका दायर इंदौर, अग्निपथ। साल 2015 के पूर्व इंदौर शहर में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर तत्कालिक इंदौर नगर निगम कमिश्नर मनीष सिंह एवं उस समय की महापौर मालिनी गौड़ के द्वारा जो सामूहिक रूप से भागीरथ प्रयास […]