अंतरराज्यीय गिरोह के 3 लुटेरे गिरफ्तार

10 लाख रुपए से अधिक की सामग्री जब्त

देवास, अग्निपथ। जिले के सोनकच्छ पुलिस ने हाईवे पर लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पकड़ाए गए आरोपी मप्र सहित अन्य राज्य में इस तरह की घटनाओं का अंजाम देते थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 35 हजार का इनामी बदमाश सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के ठिकानों से 10 लाख रूपए से अधिक की सामग्री भी जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर को सोनकच्छ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 35 हजार रूपए का इनामी बदमाश जितेन्द्र सिंह अपने साथियों के साथ क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना के आधार पर जिले के 3 थाना प्रभारी अपनी टीमों के साथ कंजर डेरा ओढ़ व अन्य स्थानों पर पहुंचे और दबिश देकर घेराबंदी करके जितेन्द्र सिंह और उसके अन्य साथियों को पकड़ा। उनसे पूछताछ करने पर पता लगा कि आरोपी हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं।

आरोपियों ने मप्र सहित महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों में हाईवे पर चलने वाले ट्रकों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने गिरोह सदस्यों से फ्रीज, वाशिंग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री कार्टून्स व मोटर साइकिलें लगभग 10 लाख रूपए की सामग्री की है। उन्होनें बताया कि आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जिस वाहनों का उपयोग करते थे उन्हें भी जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र और उसके गिरोह की लंबे समय से तलाश थी इनके और भी सदस्य गिरोह में है जिनकी तलाश भी की जा रही है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जितेन्द्र सिंह पिता हटेसिंह कंजर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम ओढ़, भूपेन्द्र पिता गोपाल कंजर उम्र 22 वर्ष निवासी कंजर डेरा गांव ओढ़, शेर सिंह पिता सज्जन सिंह सिसौदिया उम्र 23 वर्ष निवासी ओढ़ व रितेश उर्फ नितेष पिता हटेसिंह कंजर उम्र 21 वर्ष निवासी ओढ़ को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोनकच्छ थाना क्षेत्र में आरोपी जितेन्द्र सिंह पर 9 और भूपेन्द्र पर 7 व शेरसिंह पर 3 व रितेश पर 5 अपराध विभिन्न धाराओं में दर्ज है।

इनकी मदद करने वालों को भी पुलिस बनाएगी आरोपी

पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने बताया कि पकड़ाए गए आरोपी हाईवे पर ट्रकों व अन्य वाहनों के ड्रायवरों को बेहोश करके या बल का उपयोग करके उनके साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। अभी तक दो दर्जन अपराध आरोपियों द्वारा किए जा चुके हैं। इसमें हाइवे पर ढाबों व दुकानों पर आरोपियों की मदद करने वाले लोगों को भी इसमें आरोपी बनाया जाएगा। जल्द ही उन लोगोंं को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

इनका रहा सराहनीय कार्य

पुलिस की टीम में एसडीओपी पीएन गोयल, सोनकच्छ थाना प्रभारी नीता देअरवाल, उपनिरिक्षक विजेन्द्र सोलंकी, नरेन्द्र अमकरे, सुषमा भास्कर, सउनि मानसिंह, प्रधान आरक्षक भीमलाल, शिव कुमार, शांतिलाल, मोहन, शैलेन्द्र राणा, आरक्षक विकास, लक्ष्मण, सुधीर, जोगेन्द्र, संदीप, लोकेश, महिला आरक्षक सुगन, सैनिक मांगीलाल, सायबर सेल प्रधान आरक्षक शिवप्रताप सिंह, सचिन की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

सूने मकान से लाखों की नगदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी

Mon Dec 12 , 2022
देवास, अग्निपथ। लगातार हो रही चोरियों के अपराध पर रोक नहीं लग पा रही है, आए दिन कहीं ना कहीं चोरी के अपराध देखने को मिल रहे हैं। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात भी शहर के पॉश क्षेत्रों में शुमार कालानी बाग में अज्ञात चोर ने डॉक्टर के सूने मकान में […]