वाहन चोर गिरोह सरगना सहित तीन गिरफ्तार

110 बाइक एवं 4 चौपहिया वाहन सहित लगभग 2 करोड़ का माल

देवास, अग्निपथ। जिले में बागल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह पकडक़र करीब दो करोड़ रुपए के चोरी के वाहन आदि जब्त किए हैं। मामले में गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि 11 दिसंबर को थाना प्रभारी बागली द्वारा थाने के सामने जिक जेक लगाकर वाहन चैकिंग की जा रही थी। पुलिस चैकिंग को देखकर तीन आरोपियों ने भगाने की कोशिश की गई। पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर तीनो आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने अपना नाम दिनेश बाछनिया एवं लक्ष्मण उर्फ लक्की बताया गया। उक्त वाहन के नम्बर को व्ही.डी. पोर्टल साफ्टवेयर में जांच करने पर पता चला कि ये सभी वाहन देवास, इन्दौर, खरगौन, भोपाल एवं अन्य जिलो से चोरी किये गये है।

आरोपी दिनेश से विस्तृत पूछताछ करने पर पता चला कि थाना बागली क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही सूने मकान एवं वाहनों की चोरी दिनेश एवं उसकी गिरोह के सदस्यों के द्वारा की गई है। टीम के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि देवास, इन्दौर, सिहोर, आष्टा जिलो सहित मध्यप्रदेश के पडोसी राज्यों में भी वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते हैं, चोरी किये गये वाहनों को ग्राम जटाशंकर के जंगल में छिपा कर रख देते हैं।

इनके गिरोह के एक सदस्य के द्वारा मोटर साइकिलों पार्टस खोलता और बेचता था। एवं उन्हें दूसरी मोटर साइकिलों में फिट कर देता है। अभी तक की पूछताछ में आरोपीगणों ने 110 से अधिक दो पाहिया वाहन एवं चार चार पहिया वाहन कुल कीमती दो करोड़ के माल की चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 110 से अधिक दो पाहिया वाहन एवं 4 चार पहिया वाहन सहित लगभग कीमती 2 करोड का मश्रुका जप्त की है।

तरीका वारदात

सूने मकानों की रैकी कर चोरी करना एवं सुनसान इलाको में खड़े दो पाहिया वाहनों को चोरी करते हैं, एवं चोरी किये गये वाहनों से आरोपियों के द्वारा अवैध शराब एवं अवैध लकड़ी का परिवहन करते है। अवैध परिवहन करते हुये जब जिला पुलिस बल, बन विभाग एवं आबकारी द्वारा चैकिंग की जाती है तो आरोपीगण उक्त चोरी की मोटर साइकिल छोडकऱ कर फरार हो जाते है।

आरोपियों मे एक नाबालिग भी

दिनेश पिता वासुदेव बछानिया उम्र 25 साल निवासी नयाखुट ग्राम जटाशंकर थाना बागली जिला देवास, लक्ष्मण उर्फ लक्की पिता फूलसिंह निगवाल उम्र 19 साल निवासी पेडमी थाना खुडैल जिला इन्दौर, एक नाबालिग आरोपी।

Next Post

मारपीट के बाद युवक की मौत, शव रखकर भोपाल चौराहे पर किया चक्काजाम

Tue Dec 13 , 2022
देवास, अग्निपथ। दो दिन पूर्व महू क्षेत्र के चोरल क्षेत्र में ढाबे पर खाना खाने के दौरान हुए विवाद में मारपीट के दौरान घायल एक युवक की मौत उपचार के दौरान हो गई थी। मंगलवार सुबह युवक के शव का देवास में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया था। […]