जेल प्रशासन का दावा हार्ट अटैक आया, परिजनों ने जताई शंका
उज्जैन,अग्निपथ। बहुचर्चित झिंझरकांड के आरोपी बर्खास्त आरक्षक सुदेश खोड़े की बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात भैरवगढ़ जेल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जेल अधीक्षक का दावा है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। वहीं परिजन समय पर सूचना नहीं दिए जाने पर घटना को लेकर आशंका जता रहे है। मामले में पीएम रिपोर्ट व मजिस्ट्रीयल जांच के बाद सच सामने आएगा।सर्वविदित है खाराकुआं थाना क्षेत्र में 14-15 अक्टॅूबर को झिंंझर (जहरीली शराब) पीने से एक दर्जन मजदूरों की मौत होने पर खाराकुआं पुलिस ने तीन आरक्षक सहित 19 लोगों पर केस दर्ज किया था। आरोपियों में वाल्मीकि कॉलोनी निवासी महाकाल थाने के आरक्षक सुदेश खोड़े (42) भी था। डेढ़ माह फरार रहने के बाद सुदेश को 25 नवंबर को पेश होने पर भैरवगढ़ जेल भेज दिया गया था। जेल के 15 नंबर बैरक में बंद खोड़े नौकरी से बर्खास्त करने और जेल भेजने से परेशान था। बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 2 बजे उसे घबराहट होने पर जेल स्थित अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान 2.40 बजे मौत होने पर जेल प्रशासन ने शव जिला अस्पताल पहुंचा दिया। सूचना पर पुलिस, एफएसएल अधिकारी व न्यायिक मजिस्ट्रेट जांच के लिए पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मौत की वजह को लेकर संशय
जिला अस्पताल में भाई धनराज खोड़े ने कहा सुदेश की रात को मौत हो गई थी तो सुबह 5.30 बजे तक उनसे क्यों छिपाया गया। परिजनों ने अटैक पर शंका जाहिर की। पुलिस विभाग में भी मौत को लेकर विभिन्न चर्चा है। कुछ पुलिसकर्मी इसे आत्महत्या की भी शंका जाहिर कर रहे है। हालांकि पीएम रिपोर्ट व मजिस्ट्रीय जांच के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।
फैक्ट्री मैनेजर को जमानत
झिंझरकांड में आरोपियों को कैमिकल उपलब्ध करवाने पर इंपिरियल कैमिकल इंडस्ट्रीज के मालिक एजाज हुसैन व मैनेजर संजय शर्मा को भी आरोपी बनाया था। गुरुवार दोपहर शर्मा को इंदौर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। अब दो आरक्षक, निगमकर्मी, मेडिकल व्यवसायी, सप्लायर महिला सहित 16 आरोपी जेल में हैं। 19 आरोपियों में से संजू की पहले ही मौत हो चुकी है।
इन पर गिरी थी गाज
14-15 अक्टॅूबर को झिंझरकांड में एक दर्जन लोगों की मौत हुई। मामले में एसपी, एएसपी का तबादला व सीएसपी, एसआई, प्रधान आरक्षक सहित छह पुलिसकर्मी निलंबित हुए। तीन आरक्षक आरोपी होने के कारण बर्खास्त हुए। आबकारी के भी दो व निगम के चार अधिकारी कर्मचारी पर गाज गिरी थी।
खोड़े पर 2020 में हुई
कार्रवाई, एक नजर में
16 अक्टूबर: आरोपी युनूस के बयान पर नाम जोड़ा।
17 अक्टूबर: तात्कालीन एसपी ने निलंबित किया।
21अक्टूॅबर: 10 हजार इनाम घोषित किया।
25 नवंबर: खाराकुआं थाने में सरेंडर किया।
7 दिसंबर 20: नौकरी से बर्खास्त किया गया।
दिन में सुंदरकांड किया
खोड़े जेल में पूरी तरह स्वस्थ था। बुधवार दोपहर उसने सुदंरकांड किया। रात 2 बजे घबराहट होने पर उसका इलाज किया, लेकिन 40 मिनट बाद ही मौत हो गई। अन्य शंकाए निराधार हैं।
-अलका सोनकर, अधीक्षक केंद्रीय जेल भैरवगढ़
प्रात: गश्त के दौरान सुबह 4 बजे विचाराधीन बंदी की मौत का पता चला। तहरीर से मालूम पड़ा मृतक झिंझरकांड का आरोपी आरक्षक है। जेल अधिकारियों की सूचना पर भैरवगढ़ थाने में मर्ग कायम कर लिया है।
– एआर नेगी,सीएसपी जीवाजीगंज