उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी के इंद्रानगर में संस्था जय गोपाला द्वारा आयोजित की जा रही भागवत कथा का गुरुवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महेश परमार एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव कमल चौहान शामिल हुए। कथावाचक पंडित वासुदेव शर्मा द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा था। हजारों की संख्या में मौजूद भक्तजनों ने आरती एवं कथा का लाभ लिया।
जय गोपाला संस्था द्वारा आयोजित भागवतकथा का समापन, उमड़ा जनसैलाब
